Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आप विधायक अलका लांबा बोलीं- CM केजरीवाल ने मुझे Twitter पर अनफॉलो किया, लगता है पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आप विधायक अलका लांबा बोलीं- CM केजरीवाल ने मुझे Twitter पर अनफॉलो किया, लगता है पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती

नई दिल्ली । आम आदमी के आंदोलन से खड़ी हुई एक पार्टी आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे अपने ही नेताओं का विश्वास खोती जा रही है। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने एक एक कर विवादों के चलते पार्टी से किनारा कर लिया है। आप विधायक अलका लांबा में एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उपेक्षा करने के आरोप लगाते हुए कहा कि शायद अब पार्टी को मेरी सेवाएं नहीं चाहती। अलका लांबा ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। इस सब के चलते और मौजूदा हालातों में उन्हें पार्टी में काम करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उपेक्षा के आरोप लगाए हों। इससे पहले गत दिसंबर में अलका लांबा ने दावा किया था कि आप ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया भारत रत्न को वापस लेने के कथित प्रस्ताव का विरोध करने पर उनसे इस्तीफा मांग लिया था। हालांकि उस दौरान आप ने अलका के इन दावों को खारिज कर दिया था। 

इस सब के बाद अब आप विधायक ने फिर से अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है-मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती है लेकिन मैं जब तक विधायक हूं अपने पद पर बनी रहूंगी और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करती रहूंगी । 


लांबा ने कहा कि मैंने पार्टी के आला नेतृत्व को एक पत्र लिखकर अपने प्रति पार्टी के रूख को स्पष्ट करने के लिए कहा है। आप विधायक का दावा है कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया गया है। इसी ग्रुप में पार्टी लाइन , मीटिंग के कार्यक्रम और अन्य अहम जानकारियों को साझा किया जाता है, लेकिन अब मुझ तक कोई सूचना नहीं पहुंचाई जाती। 

मैंने इस बार में कुछ अन्य विधायकों से बात की थी तब आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उन्हें जोड़ दिया जाएगा , लेकिन अभी तक ऐसा नही हुआ है। अब मैं अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं करूंगी। ऐसी स्थिति में पार्टी में काम करना अब मुश्किल है।

Todays Beets: