Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - आप' की बैठक में पहुंचे 53 विधायक , दावा - सभी विधायक संपर्क में , भाजपा के ऑपरेशन लोटस को किया फेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - आप

नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर उनके विधायकों की खरीद फरोख्त संबंधी आरोपों के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पार्टी विधायकों की एक अहम बैठक हुई । हालांकि इस बैठक में सभी विधायकों को पहुंचने के लिए कहा गया है , लेकिन 11 बजे शुरू होने वाली यह बैठक देर से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में खत्म भी हो गई । खबरों के अनुसार , इस बैठक में 62 में से सिर्फ 53 विधायक ही पहुंचे । 7 विधायकों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली से बाहर होने की सूचना पार्टी को दी है । वहीं उपमुख्यमंत्री सिसोदिया हिमाचल में हैं । इस बैठक के बाद आप ने कहा कि हमने भाजपा के ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया है । हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है ।  

सौरभ भारद्वाज ने रखी बात

इस बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की । उन्होंने इस दौरान कहा - पिछले कुछ दिनों से भाजपा के प्रवक्ता ये आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली के अंदर आबकारी का घोटाला हुआ है और मनीष सिसोदिया इसके आरोपी है । इन आरोपों के चलते भाजपा प्रवक्ताओं ने पहले ही कह दिया कि अब उनके ऊपर ईडी और सीबीआई का शिकंजा कसा जाएगा । इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसमें सब कुछ सूत्रों के अनुसार है । इतना ही नहीं सीबीआई ने उनके पैतृक गांव के साथ ही 31 ठिकानों पर छापे मारे । इस छापेमारी में सीबीआई को कुछ हाथ नहीं लगा है । बावजूद इसके भाजपा प्रवक्ता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की बातें कर रहे हैं । 


 

भाजपा घोटाले का आंकड़ा सही सही न बता पा रही

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने इसके बाद मनीष सोसोदिया को ऑफर दिया अगर वह आप तोड़कर भाजपा में आते हैं तो उनके ऊपर से सभी मामले हटा लिए जाएंगे । इसके बाद चार आप विधायकों को भी 20-20 करोड़ रुपये देने की बात कही गई । भाजपा प्रवक्ताओं की जितनी भी बातें आप सुनेंगे उसमें यह बात सामने लाई जा रही है कि आबकारी में डेढ़ लाख करोड़ का घोटाला हुआ है । कोई 10 लाख करोड़ का घोटाला बता रहा है तो कोई 30 लाख करोड़ का घोटाला बता रहा है । जबकि सीबीआई की एफआईआर में 1 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही है । इसमें एक शराब कारोबारी ने चेक से दूसरे चेक कारोबारी को 1 करोड़ रुपये दिए हैं । 

भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल

आज सुबह से भाजपा ने शोर मचाया कि आम आदमी पार्टी के विधायक संपर्क में नहीं है। केजरीवाल यह कह रहे हैं कि इन सबको मेरे घर बुलाओ , तभी मानूंगा , लेकिन आज केजरीवाल ने भाजपा के ऑपरेशन लोटस को फेल कर दिया है । उन्होंने बताया कि हमारे 62 विधायकों में से 53 विधायक थे । स्पीकर साहब कनाड़ा गए हैं । मनीष सिसोदिया हिमाचल गए हैं । इनके अलावा , अमानत , विनय मिश्रा , गुलाब सिंह यादव  , शिवचरण गोयल , दिनेश मोहनिया दिल्ली से बाहर हैं , इनसे फोन पर बात हुई है । सभी विधायकों का कहना है कि हम साथ हैं 12 विधायकों ने कहा कि भाजपा ने हमसे संपर्क किया और अपनी पार्टी तोड़ने का प्रलोभल दिया । लेकिन हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है ।

Todays Beets: