Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'दिल्ली का दंगल. जीतने के बाद आप ने शुरू किया राष्ट्र निर्माण का कैंपेन , पार्टी मुख्यालय पर लगा नया पोस्टर

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रारंभिक रुझानों से साफ नजर आ रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है । भाजपा को एक समय बढ़त बनती नजर आ रही थी लेकिन दोपहर 11 बजे के करीब एक बार फिर से वह 11 सीटों के करीब ही नजर आ रही है । इस सब के बीच अपनी जीत सुनिश्चित देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपना नया कैंपेन शुरू कर दिया है । इस कैंपेन में उसने राष्ट्र निर्माण के लिए आप से जुड़ने की अपील की है । इससे संबंधित नया पोस्टर मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी ने अपने दफ्तर के बाहर लगाया है । 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है , इस सब के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र निर्माण के मुद्दे को अब आम आदमी पार्टी ने अपना लिया है । दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने जा रही आम आदमी पार्टी ने मंगलवार सुबह अपना नया कैंपेन शुरू किया । पार्टीा मुख्यालय के बाहर एक नया पोस्टर नजर आया , जिसमें लिखा था - राष्ट्र निर्माण के लिए आप से जुड़ें । इस कैंपेन की शुरुआत आप ने उस समय कर दी थी , जब सरकार ने अपने स्कूलों के पाठ्यक्रम में देशभक्ति को भी एक विषय बनाने की बात कही थी । 

इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी एक बड़ा कैंपेन चलाने वाली है , ताकि उसे आधार बनाते हुए वह अन्य राज्यों में भी अपने उम्मीदवार उतार सके । 


आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में ऐलान किया था कि अगर सरकार बनी तो सरकारी स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा । केजरीवाल सरकार के इस फैसले के पीछे आम आदमी पार्टी की एक रणनीति नजर आ रही है , जिसमें मोदी सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण का कैंपेन शुरू किया गया है । 

बता दें कि चुनाव प्रचार में भाजपा ने बार-बार शाहीन बाग का मसला उठाया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी तक कह दिया । इसका जवाब केजरीवाल ने यह देकर दिया कि दिल्ली की जनता तय करेगी कि क्या मैं आतंकी हूं या नहीं । 

Todays Beets: