Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में छठ पूजा के दौरान कई जगहों पर हादसे , 13 लोगों की मौत तो कई लोग घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क

बिहार में छठ पूजा के दौरान कई जगहों पर हादसे , 13 लोगों की मौत तो कई लोग घायल

बिहार । आस्था के महापर्व छठ (Chhath) को लेकर रविवार को धूम है । हालांकि इस बीच सूर्य को अर्ध देने के दौरान बिहार में कई जगहों पर 13 लोगों की हादसों में मौत होने की खबरें मिल रही हैं।  समस्तीपुर में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया , जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । इसी क्रम में खगड़िया के बेलदौड़ थाना क्षेत्र के रूक्मिनिया गांव में सुबह में अर्घ्य देने के दोरान एक 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई।  मृतक बच्चे का नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है । वहीं एक युवती की भी अर्घ्य देने के दौरान पानी में डूब गई । अभी तक लड़की का शव नहीं निकाला जा सकता है । बख्तियारपुर में भी 25 वर्षीय राहुल कुमार की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई । इससे इतर , हसनपुर थाना क्षेत्र में एक पुराने काली मंदिर की दीवार छह जाने से कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए, जिसके चलते कई लोग मलबे की चपेट में आकर दब गए ।

मिली जानकारी के अनुसार , वहीं छठ पूजा के दौरान बिहार के विभिन्न इलाकों में हुए हादसों में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है । पहली घटना  सहरसा छठ घाट पर हुई , जहां स्नान करने के दौरान डूबने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।  तेज बहाव की चपेट में आने से मृतक का शव अब तक नही हुआ बरामद है।

वहीं , दूसरी घटना खगड़िया के बेलदौड़ थाना क्षेत्र में हुई , जहां रूक्मिनिया गांव में सुबह में अर्घ्य देने के दोरान 8 वर्षीय ओम प्रकाश की डूबने से मौत हो गई। अर्घ्य देने के दौरान पानी में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक उसे पानी से निकाला गया , तब तक उसकी मौत हो गई । 


खगडिया में ही एक दूसरा हादसा हुआ , जहां छठ पूजा के लिए पानी में उतरी एक लड़की गहरे पानी में जाने के चलते डूबी गई । युवती अपने परिजनों के साथ मोरकाही थाना क्षेत्र के रसोका गांव के बागमती नदी स्थित रसोका घाट  पहुंची थी । स्थानीय लोगों के द्वारा शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया । 

एक अन्य मामले में औरंगाबाद की सुर्यनगरी देव में छठ के मौके पर अर्घ्य के बाद बेकाबू हुई भीड़ से दबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सुर्यकुंड के पास पूजा मेला क्षेत्र में मची अफतार फतरी के चलते दो बच्चे भीड़ में दब गए । मृतकों में पटना के बिहटा का एक 6 वर्षीय बालक तथा दुसरा भोजपुर के सहार की डेढ़ साल की बच्ची शामिल है । इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं , जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है । 

Todays Beets: