Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आंध्र प्रदेश के मंत्री ने बताया बीयर को 'हेल्थ ड्रिंक' और गिनाए इसके अनेक फायदे... 

अंग्वाल संवाददाता
आंध्र प्रदेश के मंत्री ने बताया बीयर को

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के एक्‍साइज मिनिस्‍टर (आबकारी मंत्री) केएस जवाहर के लिए शराब से संबधित एक बड़ा बयान दिया है।मंत्री के मुताबिक  बीयर  एक हेल्‍थ ड्रिंक है और वह इस बात को साबित करने को तैयार हैं। दरअसल, आपको बता दें कि राज्‍य में नई शराब नीति लागू हो रही है, जिसको लेकर वहां कि महिलाएं विरोध कर रही हैं। वहीं मंत्री ने कथित रूप से एक स्‍थानीय न्‍यूज चैनल से कहा है कि सरकार बीयर को एक हेल्‍थ ड्रिंक के तौर पर प्रचारित करेगी।सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, 'किसने कहा कि बीयर एक हेल्‍थ ड्रिंक नहीं है? मैं साबित करने के लिए तैयार हूं कि यह एक हेल्‍थ ड्रिंक है।' हालांकि इस तरह के बयान पर फिलहाल मंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या सफाई नहीं सामने आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्‍होंने मंगलवार को चैनल को एक व्‍हाट्सएप मैसेज भेजा है, जिसमें बीयर के सेहत से जुड़े फायदे गिनाए गए थे।

इसमें मैसेज में बताया गया था कि बीयर में कैंसर विरोधी तत्‍व होते हैं, हृदय रोगों का खतरा कम होता है डिमेंशिया और कोरोनरी जैसी बीमारियों से बच सकते हैं इत्‍यादि। वहीं यह भी शामिल था कि बीयर से डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही रहता है, डायबिटीज को ठीक करती है और ज्‍यादा समय तक जवान बनाए रखने के तत्‍व भी शामिल होते हैं। कुल मिलाकर मैसेज में बीयर के 13 फायदे गिनाए गए थे।


 आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बीयर को एक हेल्‍थ ड्रिंक के तौर पर प्रचारित करने के अभियान के बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही है। एक अधिकारी ने कहा, अगर यह एक हेल्‍थ ड्रिंक है तो क्‍यों हमें इसे बनाने के लिए खास लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर ऐसा होता तो फिर यह किसी भी जनरल स्‍टोर पर मिलना चाहिए।

Todays Beets: