Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी - सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 31,661 शिक्षकों की भर्ती लिस्ट हुई जारी , फिर से हंगामे के आसार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी - सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर 31,661 शिक्षकों की भर्ती लिस्ट हुई जारी , फिर से हंगामे के आसार

लखनऊ । यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गत दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के 31 हजार 661 पदों को भरने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं सीएम ने सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का भी ब्यौरा मांगा था। इस सबके बाद लंबे समय से विवादों में घिरे परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार  सहायक अध्यापक भर्ती मामले में बड़ी खबर आई है । असल में बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 31,661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है । इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी । हालांकि कोर्ट में चल रहे मुद्दों को देखते हुए इस मामले में अब हंगामा भी खड़ा हो सकता है।

बता दें कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में लंबे समय से विवाद चल रहा है । इस मामले में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए थे , लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है । हालांकि अब कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शि‍क्षा विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है । राज्य सरकार के अनुसार , बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छह जनवरी, 2019 को टीईटी कराई गई थी। 

वित्तमंत्री ने किया LTC कैश बाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस स्कीम का ऐलान , जानें किन लोगों को क्या-क्या लाभ मिलेगा

विदित हो कि गत दिनों बीटीसी छात्रों की वकील रितु रेनुवाल ने एक याचिका दाखिल करते हुए यूपी सरकार की उस अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की थी , जिसमें योगी सरकार ने 31661 पदों पर भर्ती की बात कही थी । अधिवक्ता रितु रेनवाल ने अपनी याचिका में कहा कि प्रदेश में अभी 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है । ऐसी स्थिति में जब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता । यूपी सरकार की भर्ती की अधिसूचना पर रोक लगाई जाए । 


धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पत्नी समेत घर में मृत मिले , शरीर पर गोली लगने के निशान

असल में सीएम ने संबंधित विभाग के अफसरों को आदेश देते हुए 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के लिए कहा था । उन्होंने अपने आदेश में कहा था कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी समेत रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कांग्रेस का हाथ झटकने के कुछ देर बाद खुशबू ने भाजपा का ''कमल'' थामा , पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

Todays Beets: