Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब गाजीपुर में गंगा नदी में तैरती दिखी दर्जनों लाशें , शवों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका , प्रशासन अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब गाजीपुर में गंगा नदी में तैरती दिखी दर्जनों लाशें , शवों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका , प्रशासन अलर्ट

गाजीपुर । एक दिन पहले यानी सोमवार को बक्सर जिले के चौसा क्षेत्र स्थित महादेवा घाट पर लोगों ने एक साथ कई शवों को पानी में तैरता हुआ देखा था , जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था । इसी क्रम में मंगलवार को गाजीपुर जिले के कई घाटों पर ऐसे ही दर्जनों शव मिले हैं । आशंका जताई जा रही है कि ये शव कोरोना संक्रमित हैं । असल में इलाके में गंगा नदी गहमर से होते हुए बिहार में प्रवेश करती है , ऐसे में प्रशासन ने आशंका जताई है कि ये शव यूपी से बहकर यहां आए हैं . 

बता दें कि नदी में शव मिलने का दूसरा मामला सामने आया है । बक्सर में महादेव घाट के बाद , अब गाजीपुर में गंगा नदी में दर्जनों लाशें तैरती दिखाई दी हैं । इन शवों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के चलते नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है ।

अफरातफरी मची देख इलाके के डीएम ने इन शवों की तफ्तीश और जांच के लिए एक टीम बनाई है । असल में गाजीपुर जिले के कई घाटों पर यह शव मिले हैं । जिले के गहमर थाना क्षेत्र के नरवा, सोझवा और बुलाकीदास बाबा घाटों पर दर्जनों शव मिले हैं । इसके अलावा करण्डा क्षेत्र के कई घाटों पर भी ऐसी ही स्थिति रही । 


नदी में इस तरह शव मिलने से नदी किनारे रहने वाले लोग काफी सहमे हुए हैं। इन लोगों को डर है कि अगर ये शव कोरोना संक्रमित हैं तो इस पानी का इस्तेमाल करने से अब वे भी संक्रमित हो सकते हैं । 

बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम पर गाजीपुर के डीएम एमपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं । जल्द इस सबका खुलासा किया जाएगा । 

Todays Beets: