Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बारात में बैंड बजाने वालों जैसी है मुसलमानों की स्थिति , जिन्हें विवाह स्थल के बाहर खड़ा रखा जाता है - ओवैसी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बारात में बैंड बजाने वालों जैसी है मुसलमानों की स्थिति , जिन्हें विवाह स्थल के बाहर खड़ा रखा जाता है - ओवैसी

नई दिल्ली । अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनावों से पहले एक बार फिर अपना सियासी तीर चला है । यूपी विधानसभा चुनावों से पहले ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कानपुर के जाजमऊ स्थित खुशबू ग्राउंड में आयोजित एक जन सभा में कहा, 'मुसलमानों की स्थिति बारात में 'बैंड बजाने वालों' जैसी हो गई है, जहां उन्हें (मुसलमानों को) पहले संगीत बजाने के लिए कहा जाता है, लेकिन विवाह स्थल पर पहुंचने पर उन्हें बाहर खड़ा कर दिया जाता है । 

जनसभा में संबोधित करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा - चाहे मुसलमानों के सबसे ज्‍यादा वोट हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी (SP) हो या फिर सामाजिक न्‍याय के लिए दलित-मुस्लिम एकता की बात करने वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP), किसी ने भी मुसलमानों को नेतृत्‍व नहीं दिया । वह इसी आरोप को उत्‍तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का आधार बना रहे हैं । 

उन्होंने कहा - जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश की आबादी में मुसलमानों की हिस्‍सेदारी 19.26 प्रतिशत है. ऐसा माना जाता है कि राज्‍य की 403 में से 82 विधानसभा क्षेत्रों में मुसलमान मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं । 


बता दें कि एक बार फिर ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनावों में भी जोरशोर से उतरने की योजना बनाई है । उनकी पार्टी यूपी की 100 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी । ओवैसी की पार्टी ने 2017 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली थी । हालांकि बिहार विधानसभा चुनावों में उन्हें पांच सीटों पर सफलता मिली थी । 

 

Todays Beets: