Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अलीगढ़ का नाम अब हो जाएगा हरिगढ़! जिला पंचायत बोर्ड ने प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अलीगढ़ का नाम अब हो जाएगा हरिगढ़! जिला पंचायत बोर्ड ने प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम बदलने के क्रम में अब नया नाम अलीगढ़ का जुड़ गया है । इन दिनों अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है । असल में अलीगढ़ जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा गया है । इतना ही नहीं इससे संबंधित एक प्रस्ताव बनाकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेज दिया गया है । 

बता दें कि नवगठित जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर के गोविंद वल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में आयोजित की गई ।  अलीगढ़ जिला पंचायत की अध्यक्ष के पति श्योराज सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी सदस्यों, ब्लाक प्रमुख, विधायकों से उनके सुझाव मांगे थे ।  उन्होंने कहा कि वह यथासंभव विकास कार्यों में सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम करेंगी ।

ब्लाक प्रमुख और बोर्ड के सदस्य केशरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया । जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के पति व ब्रज प्रांत भाजपा के उपाध्यक्ष श्योराज सिंह ने बताया कि, सदन के अंतर्गत कल कई प्रस्ताव आए थे । अलीगढ़ के नाम का प्रस्ताव हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव सभी संगठनों ने किया और सदन में बैठे हुए सभी प्रमुख लोग जिनमें विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित करीब 70 लोग हैं । उनमें से 52 लोग मौजूद थे । सभी का प्रस्ताव था कि, हरीगढ़ पुराना नाम रहा है, एक बार फिर से जिले का नाम हरिगढ़ कर दिया जाए । 


उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोगों ने मांग है कि, पुराना नाम रहा है तो हरीगढ़ का नाम प्रस्तावित करके योगी की सरकार को भेजा जाए । जो प्रस्ताव पास हुआ है वह सभी समाज की तरफ से था । प्रस्ताव पारित हुआ और उसे आगे योगी आदिनाथ के सदन में भेजा जाएगा और वहां से जो आदेश आएगा सभी की जो इच्छा है वह पूरी होगी। 

 

Todays Beets: