Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अधिशासी अभियंता को कोर्ट में जींस और शर्ट पहनकर पेश होना पड़ा महंगा, लगा 5 हजार का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अधिशासी अभियंता को कोर्ट में जींस और शर्ट पहनकर पेश होना पड़ा महंगा, लगा 5 हजार का जुर्माना

इलाहाबाद। विभागीय मामले को लेकर हाईकोर्ट में पेशी के दौरान वाराणसी के अधिशासी अभियंता विजय कुशवाहा को जींस और शर्ट पहनना महंगा पड़ गया। अब कोर्ट ने उनपर ड्रेसकोड के उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और मामले की सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की इसके साथ ही उनके सर्विस रिकाॅर्ड में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता को अपने ही विभाग के सेवानिवृत्ति कर्मचारी की पेंशन आदि भुगतान के मामले में कोर्ट में तलब किया गया था।

गौरतलब है कि मामले की सुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता विजय कुशवाहा हाईकोर्ट में कैजुअल ड्रेस पहनकर आ गए। जींस पैंट और गुलाबी रंग की शर्ट पहनकर पहुंचे अभियंता को देखकर मामले की सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर और न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की पीठ ने कहा कि यूपी सरकार में प्रथम श्रेणी के अधिकारी ऐसे ही ड्रेस पहनते हैं और क्या यह सरकार की तरफ से ऐसे ड्रेसकोड को मान्यता दी गई है? कोर्ट ने यह भी कहा कि एक सरकारी अधिकारी को इस बात का पता होना चाहिए कि कोर्ट में पेश होते समय क्या ड्रेस पहनना है।

ये भी पढ़ें - त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब की ‘ज्ञानवाणी’, कहा- बत्तखों के पानी में तैरने से आॅक्सीजन का स्त...

यहां बता दें कि हाईकोर्ट ने इस बात को लेकर अधिशासी अभियंता पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और एक महीने के अंदर इसे महानिबंधक के पास जमा करने के आदेश दिया है। रकम जमा नहीं करने की सूरत में उनसे भू राजस्व की वसूली वाला तरीका अपनाने का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग के सचिव को अधिशासी अभियंता विजय कुशवाहा की सर्विस रिकाॅर्ड में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के साथ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 


 

गौर करने वाली बात है कि सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके एक कर्मचारी का सेवानिवृत्ति परिलाभ और पेंशन विभाग ने रोक दिया था। उसकी मृत्यू के बाद पत्नी ने इसके भुगतान के लिए याचिका दायर की लेकिन सरकारी बाबुगिरी के चक्कर में उसे बार-बार दौड़ाया जाने लगा। कोर्ट ने याची को 2011 से 2014 तक भुगतान नहीं करने पर इस अवधि का 6 फीसदी ब्याज के साथ बकाया भुगतान करने का आदेश दिया है।

 

Todays Beets: