Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा चुभने वाला तंज , अमेठी सीट पर 11 को भरेंगी नामांकन

अंग्वाल संवाददाता
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा चुभने वाला तंज , अमेठी सीट पर 11 को भरेंगी नामांकन

अमेठी । भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष के कटाक्ष के बाद अमेठी से उनकी प्रतिद्वंदि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है । स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को भाजपा से विशेष दिक्कत है। उन्हें कभी राष्ट्र के बारे में ध्यान केंद्रित किया होता, तो उन्होंने पता चलता कि देश का विजन क्या है। उन्होंने कहा कि उनके विजन पर प्रश्न उठता है, यह उनकी दक्षता पर एक सवालिया निशान है क्योंकि पूरा देश अमेठी की स्थिति जानता है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा के मेनिफेस्टो को एक बंद कमरे में बनाने को कहा है। यह बात एक ऐसे आदमी ने कहा जो अदूरदर्शी और अभिमानी है।

बता दें कि इस बार भी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी के सामने भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी खड़ी है । हालांकि राहुल गांधीा ने अपने लिए केरल की वायनाड सीट को भी चुना है और वो वहां से भी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं । बहरहाल, सोमवार को भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र का नाम दिया । इस पर कांग्रेस अध्यक्ष के तंज को अमेठी से राहुल गांधी की प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी को देश के विजन के बारे में ही नहीं पता है और वह भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा एक तरफ ऐसा नेतृत्व है, जो क्षमतावान है, जिन्होंने भारत के नवनिर्माण का संकल्प लिया है। वहीं, दूसरी तरफ एक व्यक्ति है जो सिर्फ घोषणा करता है, कोई संकल्प नहीं लेता। एक ऐसा शख्स जो अपने संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता, वो देश का क्या विकास करेगा।


विदित हो कि अमेठी में पांचवें चरण के लिए 10 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को इस सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। संभावना है कि इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी कैबिनेट और केंद्र के कई मंत्री शामिल होंगे।

 

Todays Beets: