Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह LIVE - मैं आडवाणी जी की विरासत को पूरी मेहनत से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा

अमित शाह LIVE - मैं आडवाणी जी की विरासत को पूरी मेहनत से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा

गांधीनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गुजरात के गांधीनगर से अपना लोकसभा चुनावों का नामांकन करने के लिए चल दिए हैं। इससे पहले उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि  आज मैं नाकांकन करने जा रहा हूं , मैं आज जहां खड़ा होकर बोल रहा हूं , यह मंजर मुझे 1982 के दिनों की याद दिला रहा है , जब मैंने बूथ पर काम करना शुरू किया था। बूथ पर काम करते करते पर्चे बांटते बांटते आज पार्टी ने मुझे पार्टी अध्यक्ष पद पर पहुंचा दिया है। आज सभी मेरे साथियों ने मेरी प्रंशसा की, लेकिन मेरी जीवन से भाजपा को निकाल दो तो मैं शून्य हूं । आज मैं जो कुछ भी हूं वो भाजपा की देन है। आज अटल जी , आडवाणी जी और मालवंकर जी जिस क्षेत्र से सांसद रहे, आज मुझे वहां से मौका देकर पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं माननीय लाल कृष्ण आडवाणी जी की विरासत और पूरी मेहनत के साथ संभालने और अपने काम को और संवारने का प्रयास करूंगा ।

 


अमित शाह ने कहा कि मैं राज्यसभा का सांसद हूं लेकिन आज पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। मैं लोगों के बीच रहने वाला शख्स हूं , इसलिए यह चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आज देश के सामने बड़ा सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है तो साफ है कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की दे सकती है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनने जा रहे हैं , यह सुनिश्चित है , लेकिन मैं यह गुजरात की जनता के अनुरोध करना चाहता हूं कि गुजरात की 26 की 26 सीटें भाजपा की झोली में डालकर अपने बेटे को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि गांधी नगर के लोगों को भी मैं बता देना चाहता हूं आज गांधीनगर देश के सबसे समृद्ध शहरों में शामिल होता है। मैं लोगों से वादा करता हूं कि यहां विकास की बयान रूकने नहीं दी जाएगी।

 

Todays Beets: