Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजस्थान में ACB की छापेमारी के बीच नकली अफसरों ने व्यापारी को ठगा , बदमाश 23 लाख रुपये लूट ले गए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजस्थान में ACB की छापेमारी के बीच नकली अफसरों ने व्यापारी को ठगा , बदमाश 23 लाख रुपये लूट ले गए

जयपुर । राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) की छापेमारी के बीच अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर कुछ ठगों ने फर्जी अफसर बनकर एक व्यापारी को चूना लगा गए । यह घटना जयपुर में हुई , जहां तीन ठग एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसर बनकर एत व्यापारी के घर घुसे और रेड की प्रक्रिया शुरू कर दी । इस दौरान उन्होंने घरवालों को डराए रखा और घर में मौजूद 23 लाख रुपये समेत दो हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए । बाद में परिजनों को इन अफसरों के फर्जी होने का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी , जिसमें साफ हुआ कि सही में ये एसीबी अधिकारी फर्जी थे । 

विदित हो कि जयपुर के जवाहर नगर थाना अंतार्गत सेक्टर 7 में एक कार में सवार तीन लोग व्यापारी दीपक शर्मा के घर पहुंचे । इस दौरान उनका बेटा विनित ही घर पर मौजूद था। उन्होंने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अफसर बताया और घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया । इस दौरान उन्हें घर में रखे 23 लाख रुपये मिले । इस रकम को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उन्होंने दो कंप्यूटर हार्ड डिस्क को भी अपने कब्जे में लिया ।

वारदात को अंजाम देने के बाद वो घटनास्थल से चले गए , लेकिन उनके रवैये को लेकर विनित को शक हुआ । उसने घटना की जानकारी अपनी पिता को दी , जिसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गई । 


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि एंटी करप्शन ब्यूरो का नाम सुनकर विनित डर गया और उसने फर्जी अफसरों को घर में तलाशी लेने दिया । खबर मिली है कि सीसीटीवी फुटेज में इन ठगों की शक्ल दिखाई दी है । पुलिस का कहना है कि इसके आधार पर जांच शुरू हो गई है । 

बता दें अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 में वह अपने साथ फर्जी अफसरों की एक टीम बनाकर इसी तरह एक सोना व्यापारी के ठिकाने पर ठापा मारते हैं ।  

Todays Beets: