Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

असम : भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से EVM मिलने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई , 4 अफसर सस्पेंड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
असम : भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से EVM मिलने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई , 4 अफसर सस्पेंड

नई दिल्ली । असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान एक लावारिस गाड़ी से ईवीएम मिलने के बाद मचे हंगामे के बाद अब कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है । जांच में यह गाड़ी भाजपा के एक उम्मीदवार की बताई जा रही है , जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के चार अधिकारियों को असम ईवीएम मामले में सस्पेंड कर दिया है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है ।

विदित हो कि असम में भाजपा उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने के मामले की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसकी जांच करवाई । इस घटनाक्रम की जांच को लेकर अब तक जो मामला सामने आया है उसके अनुसार , असम में पोलिंग पार्टी 149-इंदिरा एमवी स्कूल ऑफ एलएसी 1 रतबारी (SC) रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ष उस पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान कर्मी शामिल थे। उनके साथ एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड शामिल पुलिस कर्मी भी थे। दुर्घटना के बाद गाड़ी खराब होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने भाजपा विधायक की गाड़ी में लिफ्ट लेने की बात कही है। 

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, लिफ्ट लेकर जब भाजपा विधायक की गाड़ी से पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी स्थानीय लोगों ने देख लिया और गाड़ी रोक दिया। पोलिंग पार्टी के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल दिया और भीड़ हिंसात्मक भी होने लगी।


विदित हो कि चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया था कि जो ईवीएम भाजपा विधायक की गाड़ी से मिली वो वोटिंग के बाद की है। हालांकि जांच के बाद जो रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास पहुंची है उसके मुताबिक ईवीएम की सील नहीं टूटी है। इस बीच चुनाव आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी से दूसरी रिपोर्ट का भी चुनाव है को इंतजार है।

विदित हो कि असम में ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने असम में EVM से जुड़ी घटना पर तथ्यात्मक रिपोर्ट जारी की है। 

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता सरल पटेल ने एक ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी थी । उन्होंने कहा कि पथराखंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदू पॉल के कार से ईवीएम पाई गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि ईवीएम उनकी कार में क्यौं और कैसे हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

Todays Beets: