Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गहलोत भाजपा-राज्यपाल पर बिफरे - कहा- देश में ऐसा नंगा नाच नहीं देखा , भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधक बनाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गहलोत भाजपा-राज्यपाल पर बिफरे - कहा- देश में ऐसा नंगा नाच नहीं देखा , भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधक बनाया

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद भाजपा और राज्य के राज्यपाल पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधन बनाया है । वहीं उन्होंने कहा कि राजभवन भी ऊपर के दबाव में हमें सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत नहीं रहा है । उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है , बावजूद इसके राज्यपाल हमें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं , न ही हमें विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दी है । ऐसे में राजभवन का घेराव अगर जनता और विधायक करेंगे तो फिर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी । हालांकि इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी साफ कर दिया है कि अभी स्थिति ठीक नहीं है भाजपा और कांग्रेस के कुछ विधायक कोरोना से ग्रसित हैं , ऐसे में अभी विधानसभा का सत्र बुलाना ठीक नहीं होगा।

बता दें कि राजस्थान सरकार के बागी विधायकों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर शुक्रवार को जयपुर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया । कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर और सीएम अशोक गहलोत को झटका देते हुए नोटिस के आधार पर बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने पर रोक लगा दी है । 


इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था ताकि वह सोमवार से विधानसभा सत्र बुला सकें और उस मुद्दे पर चर्चा कर सकें , लेकिन सियासी उठापटक के बीच अशोक गहलोत मीडिया के सामने आए । उन्होंने कहा - आज राजस्थान में हमारे लोगों पर ईडी और सीबीआई के लगातार छापे डलवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा में भाजपा ने हमारे विधायकों को बंधक बनाया हुआ है । राजभवन ऊपर वालों के दबाव में विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी नहीं दे रहा । विधानसभा सत्र बुलाने से फैसला हो जाएगा । हमारे पास स्पष्ट बहुमत है । देश में ऐसा नंगा नाच नहीं देखा जो आज देखने को मिल रहा है । 

उन्होंने कहा कि राज्यपाल किसी के दबाव में न आए , आपने शपथ ली है , आप अपनी अंतरआत्मा के आधार पर फैसला लें , लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी आपके पास है । ऐसे में प्रदेश की जनता राजभवन घेरने आ गई तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी ।

Todays Beets: