Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अशोक गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा , आज शाम मंत्रीपरिषद की बैठक 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अशोक गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा , आज शाम मंत्रीपरिषद की बैठक 

जयपुर । राजस्थान सरकार में एक बार फिर से घमासान नजर आ रहा है। असल में राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । इसमें राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का नाम शामिल है । इस बीच खबर आ रही है 22 नवंबर को मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव होंगे । इससे पहले आज शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक ही बुलाई गई है । इसी क्रम में कांग्रेस नेता अजय माकन और सुबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच से लगातार बैठकों का दौर जारी है । कल देर रात तक बैठक चलने के बाद अजय माकन एक बार फिर से सीएम के साथ बैठक करने उनके निवास पहुंच गए हैं । सूत्रों के अनुसार , इस बार सरकार में सचिन पायलट खेमे के कुछ नेताओं को जगह मिलने जा रही है , जिसे पायलट की नाराजगी को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है । 

इस्तीफा देने वालों पर थे दो - दो पद

असल में मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने वाले इन तीनों मंत्रियों के पास दो-दो पद थे । इसके साथ ही तीनों के पास मंत्री के साथ में पार्टी संगठन का भी पद था । डोटासरा शिक्षा मंत्री के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे थे, जबकि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभार बनाया गया था । 

अजय माकन स्थिति सुधारने को जुटे


राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से जारी घमासान को शांत करने के लिए एक बार फिर से कांग्रेस नेता और पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन कल रात जयपुर पहुंचे । उन्होंने शहर में आते ही सीएम गहलोत के साथ एक अहम बैठक की । शनिवार सुबह एक बार फिर से अजय माकन सीएम गहलोत के घर पहुंच गई हैं । 

संगठन के लिए करेंगे काम

इस सबके बीच अजय माकन ने बताया था कि तीनों मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की पेशकश करते हुए संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है । हालांकि उनके इन बयानों के बाद ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ये तीनों मंत्री अपना पद छोड़ सकते हैं । 

 

Todays Beets: