Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- आजम खान को पत्नी और बेटे के साथ 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा , जमानत अर्जी भी की खारिज

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News- आजम खान को पत्नी और बेटे के साथ 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा , जमानत अर्जी भी की खारिज

रामपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के खिलाफ बुधवार दोपहर बड़ी कार्रवाई हुई है । रामपुर की एक स्थानीय अदालत ने आजम खान और उनके बेटे - पत्नी को 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । आजम खान व परिवार के लोगों पर यूं तो 88 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए हैं , लेकिन जिस मामले में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है , वह आजम खान के बेटे के दो जन्मप्रमाण पत्र होने से जुड़ा है । हालांकि उनके खिलाफ दायर मामलों में कोर्ट कई बार कोर्ट में पेश होने के लिए उनके खिलाफ समन जारी कर चुकी है लेकिन उनके नहीं मौजूद होने पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की । बुधवार को आजम खां अपने बेटे और पत्नी के साथ कोर्ट पहुंचे , जहां से कोर्ट ने उन्हें 2 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इस दौरान कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है ।

बता दें कि सपा  सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को रामपुर की एक कोर्ट ने फर्जी दस्तावेज के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।  असल में , आजम खान अपने परिवार के साथ बुधवार दोपह रामपुर के एडीजी 6 अदालत में पेश होने पहुंचे थे ।  पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे । गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी थी। अब तक सपा सांसद आजम खान पर 88 मुकदमे भी दर्ज है। 


लेकिन कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्मप्रमाण पत्र बनाने के मामले में फैसला सुनाते हुए 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया । कोर्ट के इस फैसले के बाद अब कोर्ट को आगे के कुछ दिन जेल में ही बिताने होंगे । अगर उनकी ओर से अर्जाी को हाईकोर्ट में दायर किया जाता है और उन्हें जमानत मिल जाती है तो ही उन्हें 2 मार्च से पहले राहत मिल सकती है । 

Todays Beets: