Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज होने पर आजम खान ने कसा तंज , कहा- मैं चोर हूं, मैंने यूनिवर्सिटी बना ली

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज होने पर आजम खान ने कसा तंज , कहा- मैं चोर हूं, मैंने यूनिवर्सिटी बना ली

रामपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी की रामपुर सीट से सांसद आजम खान पर एक के बाद एक आफतें बढ़ती जा रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन पर अवैध कब्जों के मुकदमों के बाद इनपर ईडी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है । इस सब के बीच अब आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करवाया गया है । ऐसे में शुक्रवार को जब सांसद आजम खान से उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा- चौकीदार चोर है का नारा दिया कांग्रेस ने, वो दोबारा पीएम बन गए। मैं किताब चोर हूं मैंने विश्वविद्यालय बना लिया है । बच्चों का स्कूल बना लिया है।

विदित हो कि जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे अपनी जौहर यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनाने के मामले में घिरे आजम खान पर लगाकार मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। रामपुर के कई किसानों ने आजम खान के खिलाफ जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज करवाए हैं। ऐसे करीब 35 से ज्यादा मुकदमें आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए हैं। इस सब के बीच जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की किताबें रखने के मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है । 

इन सब आफतों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्‍ड्र‍िंग का केस दर्ज किया है । हालांकि आजम खान लगातार अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं। शुक्रवार को जब आजम खान से इस केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने तंज भरे लहजे में जवाब देते हुए कहा, जब सरकार का पहिया टेढ़ा होने लगता है तो न्याय का पहिया सही करता है । सरकारें अन्याय करती हैं, तो न्यायालय से न्याय मिलता है। 


इस दौरान बेटे अब्दुल्ला आजम को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में हिरासत में लिए जाने पर आजम खान ने कहा, 'मेरा बेटा मेरे साथ भी लड़ेगा । मेरे बाद भी लड़ेगा । उन लोगों ने लूट लिया यूनिवर्सिटी को, वो जकात का पैसा ले गए।

विदित हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ सरकारी और गरीब किसानों की कृषि योग्य भूमि हथियाने के सिलसिले में लगातार मामले दर्ज किए जाने के बाद उनको भूमाफिया घोषित किया गया है ।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)भी खान के निजी विश्वविद्यालय के खाते में विदेशों से दान मिलने से संबंधित कथित धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है ।  

Todays Beets: