Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

MP -बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार , दलित परिवार को धमकाने का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
MP -बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार , दलित परिवार को धमकाने का आरोप

न्यूज डेस्क । Dhirendra Krishna Shastri । अपने प्रवचनों और अपने बयानों से इन दिनों विवादों में घिरे मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर सुर्खियों में हैं । इस बार वह अपने कारण नहीं बल्कि अपने भाई की हरकत के चलते खबरों में आए हैं । असल में धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उस पर एक शादी-समारोह में दलित परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगा है । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है , जिसपर सुनवाई जारी है। बता दें कि फरवरी माह में पुलिस ने शालिग्राम पर एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था । उनपर आरोप लगाए गए थे कि गढ़ा गांव में एक अहिरवार परिवार की बेटी की शादी थी, यह परिवार पहले बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करना चाहता था और इसके लिए आवेदन भी दिया था, मगर बाद में फैसला बदल दिया । 

इस बात से शालिग्राम नाराज हो गया और उसने शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा किया । इस दौरान शालिग्राम ने परिजनों को धमकाया भी । इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इसके बाद पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ एससी-एससी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है । 


गढ़ा गांव के ही एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों के साथ एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें शालिग्राम नजर आ रहा था । उसके हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा था और वह धमका भी रहा था । इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।  

Todays Beets: