Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर केले बेचने पर प्रतिबंध , आदेश न मानने वालों पर लगेगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा माजरा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर केले बेचने पर प्रतिबंध , आदेश न मानने वालों पर लगेगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा माजरा 

लखनऊ । उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने लखनऊ रेलवे स्टेशन में साफ सफाई के मद्देनजर एक अनोखा आदेश दे डाला है । असल में  चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन के बाहर केले की बिक्री पर रोक लगा दी है । प्रशासन ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि यदि कोई इस नियम को तोड़ते हुए पाया जाएगा तो उसे जुर्माने सहित सख्त कार्रवाई का भी सामना करना होगा । स्टेशन के अफसरों का ऐसा मानना है कि केले के छिलकों से गंदगी फैलती है और इसी के चलते उन्होंने यह आदेश जारी किया है। हालांकि रेलवे प्रशासन के इस फैसले का विक्रेता और यात्री इस कदम से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। 

असल में स्टेशन पर सफाई को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों रेलवे स्टेशन प्रशासन ने स्टेशन के बाहर खड़े होने वाले सभी केला विक्रेताओं को आदेश दिए हैं कि वह उनके परिसर में दुकान न लगाएं । हालांकि इस आदेश के पीछे उनकी मंशा वहां केले के छिलकों से होने वाली गंदगी है , लेकिन स्टेशन आने वाले लोग रेलवे स्टेशन प्रशासन के फैसले से नाराज हैं। चारवाग स्टेशन पर आए एक शख्स ने कहा कई बार यात्री अपनी यात्रा पर जाने से पहले कुछ खा नहीं पाता तो वह स्टेशन पर आकर फल खा लिया करता था, लेकिन अब फलों के ठेले हटवा दिए गए हैं। ऐसे में स्टेशन पर मिलने वाला सामान खाने को लोग मजबूर हो रहे हैं। 

वहीं एक ठेले वाले का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद से हम अपना ठेला नहीं लगा पा रहे हैं , दूसरी जगह ठेला लगाना भी आसान बात नहीं है , हमारे पास जो केले रखे थे वो अब खराब हो रहे हैं। 


वहीं एक यात्री ने कहा कि केला स्वास्थवर्धन और सुरक्षित फल है , जिसे यात्री बिना किसी झिझक के खा भी लेता है और अपने साथ यात्रा के लिए भी रख लेता है। अगर स्टेशन पर सफाई ही मुद्दा है तो यहां के शौचालयों और अन्य खाने पीने की दुकानों को भी हटा देना चाहिए । गंदगी तो उनके चलते भी होती है । 

 

Todays Beets: