Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी - बेटे की निशानदेही पर पूर्व विधायक पिता के ठिकाने से AK 47 समेत भारी हथियार बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी - बेटे की निशानदेही पर पूर्व विधायक पिता के ठिकाने से AK 47 समेत भारी हथियार बरामद

भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है । पुलिस ने जिले के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक के ठिकाने पर दबिश देकर वहां से एक AK 47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं । पुलिस का दावा है कि हथियारों के इस जखीरे की बरामदगी पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्र की निशानदेही पर हुई है। आजकल जहां पूर्व विधायक जेल में बंद हैं , वहीं हाल में एसटीएफ ने उनके एक लाख रुपये के इनामी बेटे विष्णु को दबोचा है । इसके बाद ही पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।

पेट्रोल पंप से बरामद हुआ जखीरा

पुलिस का दावा है कि विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर एक एके-47, एक पिस्टल, 4 एके-47 की मैगजीन, एके-47 के 375 कारतूस, 9 एमएम की एक पिस्टल के 9 कारतूस बरामद किए गए हैं । यह हथियार पूर्व विधायक विजय मिश्रा द्वारा संचालित एक पेट्रोल पंप से बरामद हुए हैं । बता दें कि विष्णु मिश्रा पर विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं । उस पर यूपी पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था । पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है । 

पुणे से किया था इनामी बेटे को गिरफ्तार


बता दें कि भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रहे विजय मिश्रा वर्तमान में जेल में बंद हैं । उनके एक लाख के इनामी बेटे विष्णु मिश्रा को एसटीएफ ने बीते दिनों पुणे से गिरफ्तार किया था । कोर्ट में पेश करने के बाद विष्णु मिश्रा को भदोही जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था । रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया था कि उसके पिता के एक पेट्रोल पंप पर काफी हथियार छिपाए हुए हैं । भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार का दावा है कि विष्णु मिश्रा की निशानदेही पर पूर्व विधायक विजय मिश्रा द्वारा संचालित एक पेट्रोल पंप से असलहों का जखीरा बरामद किया गया है । 

परिजन बोले - सब साजिश 

विष्णु मिश्र की निशानदेही पर हथियार बरामद होने के बाद उसकी बहन रीमा पांडेय ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है । वह बोलीं उनके भाई और पिता को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है । फर्जी मामला बनाकर और हथियार बरामदगी दिखाकर मेरे भाई को फंसाया गया है । 

Todays Beets: