Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार में तीसरे चरण का मतदान - सुबह 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान ,

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार में तीसरे चरण का मतदान - सुबह 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान ,

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत शनिवार को 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इन सीटों पर 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमां रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार , सुबह 12 बजे तक राज्य में 24 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। 15 राज्यों में सिमरी बख्तियारपुर और मधेपुरा सीट पर भी मतदान हो रहा है । सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं । इस दौरान राजनेताओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है । 

आपको वोट बिहार के विकास को देगा गति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीच शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है । इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें , वोट करें । आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा । 

राहुल गांधी ने की अपील

इस सबके बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - आज बिहार में अंतिम चरण का मतदान है । सभी वोटरों से अपील करता हूं कि इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें ।

पोलिंग ऑफिसर की मौत


इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से मतदान के दौरान एक पोलिंग ऑफिसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हर्ट अटैक से मौत हो गई।

शहर को सुंदर बनाने के लिए वोट करें

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से यही अपील है कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं । विकास के लिए मतदान करें ।

मतदान प्रभावित कर रहा प्रशासन - लवली आनंद

इस सबके बीच राजद उम्मीदवार और पूर्व सांसद  आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने बूथ नंबर 209 पर मतदान किया । इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होना था लेकिन मतदान 9 बजे से शुरू हो पाया । हम इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देंगे ।

Todays Beets: