Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चिराग पासवान का कटाक्ष - चुनाव होली की तरह , इसमें रंग दिखते हैं, पीएम की फोटो की जरुरत नहीं , वो मेरे दिल में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चिराग पासवान का कटाक्ष - चुनाव होली की तरह , इसमें रंग दिखते हैं, पीएम की फोटो की जरुरत नहीं , वो मेरे दिल में 

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों में पहले चरण के मतदान का दिन जैसे जैसे करीब आता जा रहा है , सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है । पिछले कुछ दिनों तक एनडीए का हिस्सा रही जन लोकतांत्रिक पार्टी के नेता अब भाजपा-जदयू पर ही निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रही । लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से निशाना साधा है , लेकिन इस बार जदयू पर नहीं बल्कि भाजपा पर ही । उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हम वोट काटने वाली पार्टी हैं तो आखिर हमें 2014 से साथ क्यों रखा हुआ था । असल में भाजपा भी नीतीश कुमार के दबाव में आकर ऐसे बयान दे रही है । चिराग पासवान ने साफ किया कि अगर एनडीए के चुनाव जीतने पर नीतीश कुमार सीएम बने तो वह एनडीए का हिस्सा नहीं रहेंगे । हालांकि भाजपा इस बार पहले ही कह चुकी है कि इस बार एनडीए में सिर्फ चार दल है । उन्होंने इसमें लोजपा को शामिल नहीं किया था।

बिहार विधानसभा चुनाव - 23 अक्टूबर को सासाराम से शुरू होगा ''महासंग्राम'' , पीएम मोदी की ताबड़तोड़ 12 रैलियां

पीएम मोदी ने मेरे पिता को सम्मान दिया 

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे दिवंगत पिता राम विलास पासवान को बहुत सम्मान दिया । मैं भी पीएम मोदी का सम्मान करता हूं। लेकिन चुनाव होली की तरह है, इसमें कई रंग दिखते हैं । होली की तरह चुनाव के बाद भी लोग नहा-धोकर तैयार हो जाते हैं । 

 

143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पापा का


उन्होंने कहा - बिहार विधानसभा चुनावों में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पापा का था । बतौर एक बेटा होने के नाते नीतीश कुमार द्वारा मेरे पिता का बार बार अपमान किए जाने से मैं आहत था। इस बार के चुनाव में मैं पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं नहीं जा रहा हूं । क्योंकि पीएम तो मेरे दिल में हैं । हम जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे. कुछ बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इशारे पर बयान दे रहे हैं, लेकिन बिहार में भाजपा और एलजेपी की सरकार बनेगी ।   

राजद ने सत्ता के लिए बाहुबलियों को बनाया सहारा , कई दागियों - पत्नियों के टिकट पर लगाई मुहर

आखिर क्यों भड़के चिराग पासवान

असल में , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि LJP बिहार के चुनावों में कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी । इस बार के चुनाव में वह महज एक वोट कटवा पार्टी बनकर रह जाएगी । उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि बिहार में केवल चार पार्टियां (भाजपा JDU, हम और वीआईपी) ही साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुना है, वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का ना । वहीं भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा था कि भाजपा की कोई बी - सी पार्टी नहीं है । हमारी केवल एक टीम है जिमसें भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी शामिल है । एलजेपी अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है । 

बिहार चुनाव - पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के असमानों पर फिरा पानी , बक्सर सीट पर पूर्व हवलदार को भाजपा से मिला टिकट

 

Todays Beets: