Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बनेंगे CM , जानें कब -कब संभाली प्रदेश की कमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीतीश कुमार लगातार चौथी बार बनेंगे CM , जानें कब -कब संभाली प्रदेश की कमान

पटना । Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार देर रात तक आए । एक बार फिर से बिहार में NDA गठबंधन के अपना परचम लहराया । NDA गठबंधन को बहुमत के 122 के जादुई आंकड़े से तीन सीट ज्यादा यानी 125 सीटों पर जीत मिली है । एनडीए में इस बार भाजपा को 74 सीटों पर जीत मिली । नतीजों से पहले ही भाजपा ने साफ कर दिया है कि इस बार भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे । इस सबके बाद यह साफ हो गया हैौ कि नी‍तीश लगातार आने वाले दिनों में चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। वे राज्‍य के 37वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस सबके बीच पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है ।

विदित हो कि इस बार एनडीए में भाजपा और जदयू ने बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था , हालांकी बाद में भाजपा को अपने हिस्सों की सीट अपने सहयोगी दलों को टिकट दिए थे । लेकिन कम सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद भाजपा ने दमदार प्रदर्शन किया है । हालांकि देर रात एनडीए के नेताओं ने प्रेस वार्ता करके पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया । 

इससे इतर , पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के पोस्टर लग गए हैं , जिसमें उन्हें बधाई देते हुए एक बार फिर से सीएम बनने पर शुभकामनाएं दी हैं । 

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नतीजों से पहले आज फिर से दोहराया कि मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे । पार्टी चाहे कितनी ही सीटों पर जीते, विधायक दल की बैठक में मुख्‍यमंत्री पद के लिए नीतीश के नाम पर ही मुहर लगेगी । उन्‍होंने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए किए गए कामों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया और उन्‍हें इस जीत का श्रेय भी दिया । 

जानें पूर्व के वह 6 मामले जब नीतीश कुमार सीएम बने....

- 03 मार्च 2000 को नीतीश कुमार पहली बार सीएम बने लेकिन बहुमत के अभाव में सात दिन में उनकी सरकार गिर गई ।


-  24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई ।

- 26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने । 

- 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया लेकिन 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने ।

-  20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

- राजद का साथ छोड़ा तो भाजपा के साथ 27 जुलाई 2017 को छठी बार ताजपोशी हुई ।

Todays Beets: