Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नीतीश कुमार आज सातवीं बार लेंगे CM पद की शपथ , कुछ ऐसा होगा कैबिनेट का स्वरूप , ये बन सकते हैं मंत्री 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नीतीश कुमार आज सातवीं बार लेंगे CM पद की शपथ , कुछ ऐसा होगा कैबिनेट का स्वरूप , ये बन सकते हैं मंत्री 

पटना । बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद एक बार फिर से जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । उनके राजनीतिक करियर में यह लगातार चौथा मौका होगा , जबकि पूरे राजनीतिक सफरनामे में यह सातवां मौका , जब वह सुबे के मुखिया की कमान संभालेंगे । शाम 5 बजे के करीब बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे । हालांकि नीतीश के साथ उनके कैबिनेट में कौन नेता शामिल होंगे , इसे लेकर अभी सिर्फ अटकलों का बाजार ही गर्म हो रहा है, अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है । इतना ही नहीं जदयू का सीएम होने और स्पीकर होने के बाद अब भाजपा के कोटो से डिप्टी सीएम कौन होगा , यह बात भी साफ नहीं हुई है । हालांकि खबरें आ रही हैं कि इस पद के लिए भाजपा विधायक दल के नेता तार किशोर प्रसाद और उपनेता मंजू देवी का नाम आगे चल रहा है । 

कुछ ऐसा होगा कैबिनेट का स्वरूप

असल में एक बार फिर से नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के साथ इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि आखिर किस पार्टी के कितने विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार , मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है । इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं । इनमें  7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं । 

कैबिनेट मंत्रियों के लिए इन नामों की चर्चा


सूत्रों के मुताबिक जदयू से नीतीश कुमार के अलावा बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं । जबकि भाजपा की ओर से तार किशोर प्रसाद, मंजू देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं । इसी क्रम में मांझी की पार्टी  HAM की ओर से संतोष मांझी और वीआईपी की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री बन सकते हैं ।

मैं अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा - तारकिशोर प्रसाद 

इस पूरे घटनाक्रम पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे विधायक दल का नेता चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं अपनी क्षमता से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा । डिप्टी सीएम बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इस पर फैसला करना है । सुबे में  दो डिप्टी सीएम बनाए जाने के विषय में उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर विचार विमर्श कर रही है, इस पर कोई प्रतिक्रिया मैं नहीं दे सकता ।  

Todays Beets: