Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार : मोतिहारी में भी चमकी बुखार की दस्तक , अब तक 100 बच्चों की मौत , हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा

अंग्वाल संवाददाता
बिहार : मोतिहारी में भी चमकी बुखार की दस्तक , अब तक 100 बच्चों की मौत , हर्षवर्धन के खिलाफ मुकदमा

पटना । बिहार के कुछ जिलों में इन दिनों एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार प्रचंड रूप में बढ़ता जा रहा है । इस बुखार ने जहां मुजफ्फरपुर के इलाके में बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया था, वहीं अब खबर है कि इस बुखार का असर मोतिहारी में भी दिखाई देने लगा है । मोतिहारी में भी कुछ बच्चों के चमकी बुखार से पीड़ित होने की खबरें सामने आ रही हैं। आलम यह है कि अब तक इस बुखास से मरने वाले बच्चों की संख्या 100 पहुंच गई है । मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में 375 बच्चे दाखिल हैं ।

इस बीच मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी को ओर से दायर इस मुकदमे में 24 जून को सुनवाई होगी।

पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की घटाई सुरक्षा , एयरपोर्ट पर ली तलाशी , शटल बस में आम जनता के साथ करनी पड़ी यात्रा

इस सब के बीच रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपनी टीम के साथ मुजफ्फरपुर का दौरान किया । इस दौरा उन्होंने अस्पतालों का दौरान करते हुए वहां डॉक्टरों को क्लीन चिट दी । उन्होंने कहा कि बीमार बच्चों के बेहतर इलाजे के लिए अस्पताल पूरी कोशिश कर रहा है । उन्होंने कहा कि इस बीमारी की पहचान के लिए शोध होना चाहिए ।

ममता की TMC में फिर सेंध , एक विधायक समेत 13 पार्षदों आज भाजपा में होंगे शामिल

इतना ही नहीं , हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने, उचित उपचार करने और इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए राज्य को वित्तीय मदद के साथ सभी संभव मदद करेगी ।


हालांकि इस सब के बीच मुजफ्फरपुर में इस बीमारी की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या दिनों दिन बढ़ ही रही है । खतरे वाली बात यह है कि अब मोतिहारी में भी एक बच्चे को चमकी बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

 

 

 

Todays Beets: