Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिजली के बढ़े बिल की शिकायत पर मिला जवाब - अगर छूट को पाना है तो भाजपा को हटाना है 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिजली के बढ़े बिल की शिकायत पर मिला जवाब - अगर छूट को पाना है तो भाजपा को हटाना है 

नई दिल्ली । इन दिनों देश के कई राज्यों में बिलजी के बिल बहुत ज्यादा आने की शिकायत लोग अपने राज्यों के बिजली विभाग से करते नजर आ रहे हैं । इस तरह की शिकायत मिल रही है कि बिजली विभाग ने उन्हें जो बिल भेजे हैं , वह पूर्व की तुलना में बहुत ज्यादा है । इसे लेकर जहां यूपी के कुछ जिलों में अधिकारी मामलों की सुनवाई कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश में हद ही हो गई । बढ़े बिल की शिकायत करने पर मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की आधिकारिक साइट पर लोगों को जवाब मिला - यदि आपको बिजली बिल (Electricity bill) पर छूट पाना है, तो भाजपा को (BJP) को हटाना है और कांग्रेस (Congress) को लाना है । यह घटना मध्य प्रदेश के मालवा की है , जहां हाल में उप चुनाव होने हैं। ऐसे में बिजली विभाग की वेबसाइट से ऐसे संदेश मिलने पर आला अफसरों के होश उड़ गए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है । 

 


बता दें कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग की वेबसाइट पर बिजली संबंधी किसी भी  ऑनलाइन शिकायत पर तुरंत रिप्लाई आता है । शिकायत के समय दी गई आईडी से लॉगिन करके ऑनलाइन देखा जा सकता है कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मालवा में रहने वाले हरीश जाधव का सामने आया है , जिनके घर का बिजली का बिल 30,000 रुपये से ज़्यादा आया था ।

उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत की । जब उन्होंने अपने शिकायत का ऑनलाइन स्टेटस देखा तो उसपर एक संदेश लिखा था , "अगर बिल में छूट पाना है तो बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस को लाना है, 100 में 100 रुपए का आना है". इस तरह का मैसेज देख कर हरीश हैरान हो गए और उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई । इस शिकायत पर पूरे अमले में हड़कंप मच गया है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह किसी की साजिश हो सकती है । 

वहीं ऐसे कई मामले यूपी में देखने को मिले हैं , जहां लोगो के बिजली का बिल बहुत ज्यादा आए हैं । जब लोगों को बिल मिले तो उनपर देयराशि बहुत ज्यादा अंकित थी । लोगों ने शिकायत की कि उनके पिछले महीने से भुगतान को भी नहीं बिल में जोड़ दिया गया है , लेकिन वेबसाइट पर देखने पर यह सही नजर आया । वहीं कई लोगों का बिल ऑनलाइन भी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है । इस पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इन मामलों की जांच की जा रही है । 

Todays Beets: