Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान , 38 विधायक और 40 नए चेहरों को मौका 

अंग्वाल संवाददाता
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान , 38 विधायक और 40 नए चेहरों को मौका 

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया । राज्य की 78 विधानसभा सीटों पर जहां भाजपा ने 40 नए लोगों को चुनावी समर में उतारा है , वहीं 38 विधायकों पर फिर से दांव लगाया है । इस सब के बीच खास बात यह सामने आई कि भाजपा ने खट्टर सरकार में मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट कर उनकी जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है । फरीदाबाद से मंत्री विपुल गोयल का टिकट काट दिया गया है तो वहीं गुरुग्राम की चार विधानसभा सीटों में से 3 विधानसभाओं के मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट दिए गए हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि 7 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं, जबकि 38 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है । घोषित उम्मीदवारों में 9 महिलाएं हैं और 2 मुस्लिम कैंडिडेट को भी पार्टी ने टिकट थमाया है । इस सब के बीच जहां गुरुग्राम के चार में से तीन सीटों पर विधायक रहे नेताओं के टिकट काटकर नए लोगों को मौका दिया गया है । 

- इसी क्रम में पटौदी से राव इंद्रजीत की खास विधायक बिमला चौधरी का टिकट काट कर प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावत को सौंपी गई है । 

- कैबिनेट मंत्री राव नरवीर का टिकट काट कर यूथ बीजेपी अध्यक्ष मनीष यादव को सौंपा गया है । 

- भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे । 


-भाजपा ने इस बार तीन मशहूर कुश्ती खिलाड़ियों को भी मैदान में उतारा है । इनमें जहां योगेश्वर दत्त बरौदा को सोनीपत जिला , संदीप सिंह पिउहा (कुरुक्षेत्र) और बबीता फोगाट को दादरी से टिकट दिया गया है ।  

-सोहना के मौजूदा विधायक तेज पाल तंवर का टिकट काट कर मेवात के संजय सिंह को दिया गया है । 

 -पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी और हिसार से लोकसभा सांसद विजेंदर सिंह की मां प्रेमलता को उचाना कला से टिकट दिया गया है. प्रेमलता उचाना कला से ही मौजूदा विधायक हैं । 

- हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे । 

Todays Beets: