Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महाराष्ट्र LIVE -  CM फणनवीस ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा , कहा- शिवसेना ने गलत रुख अपनाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र LIVE -  CM फणनवीस ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा , कहा- शिवसेना ने गलत रुख अपनाया

मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने शुक्रवार शाम राजभवन में जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया । इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद थे । इसके बाद उन्होंने अपनी एक प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे पांच साल प्रदेश की सेवा करने का जो मौका मिला , उसके लिए मैं पार्टी आलाकमान और प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं । मेरी सरकार ने पूरी पारदर्शिता से काम किया । हमने ईमानदारी से सरकार चलाई । इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने जो विकास के कार्य किए वह लोगों ने महसूस किए होंगे, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि अभी भी राज्य के विकास के लिए बहुत से काम किए जाने बाकी है । उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रदेश की जनता ने भाजपा और शिवसेना को जनादेश दिया है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे सामने शिवसेना को सीएम पद पर 50-50 के फॉर्मूले पर सरकार बनाने का कोई वादा नहीं किया गया था । किसी ओर के सामने बात हुई होगी तो मुझे बता नहीं । सरकार गठन को लेकर अगर कोई वादा किया गया तो वह बातचीत के द्वारा सुलझाया जा सकता था , लेकिन इस बारे में कोई बात ही नहीं करना गलत रहा । 

वहीं भाजपा के इस फैसले के बाद अब साफ हो गया है कि महाराष्ट्र भाजपा अब सरकार गठन के लिए शिवसेना से आगे कोई बात नहीं करने जा रही है । इस सब के बाद अब महाराष्ट्र की नई सरकार के गठन पर गेंद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पाले में चली गई है । ऐसी भी संभावना है कि राज्यपाल अब प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं । इसी क्रम में शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं ।


बता दें कि भाजपा शिवसेना गठबंधन को मिला जनादेश किसी मंजिल पर पहुंचतना नजर नहीं आ रहा है । गठबंधन एक साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उतरा और बहुमत का आंकड़ा भी पार कर गया , लेकिन सीएम पद को लेकर शिवसेना ने 50-50 का फॉर्मूला लागू करने को कहा । जिसे भाजपा ने साफ खारिज कर दिया । इस सब के बाद से राज्य में सरकार गठन को लेकर हर दल ने अपनी भूमिका को लेकर मंथन किया , लेकिन किसी के हाथ कुछ नहीं लगा । 

बहरहाल , अब गेंद राज्यपाल के पाले में आ गई है । अब देखना यह होगा कि वह सरकार गठन के लिए किसे बुलाते हैं या राष्ट्रपति शासन की ओर राज्य आगे बढ़ता है । 

 

Todays Beets: