Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हमीरपुर में चलता-फिरता अस्पताल कर रहा लोगों का इलाज, अनुराग ठाकुर ने शुरू की थी मोबाइल हेल्थ सेवा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हमीरपुर में चलता-फिरता अस्पताल कर रहा लोगों का इलाज, अनुराग ठाकुर ने शुरू की थी मोबाइल हेल्थ सेवा

शिमला। शिमला। हिमाचल की हमीरपुर सीट से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपल्बध कराने के लिए मोबाइल हेल्थ सेवा शुरू की है। इसका मकसद राज्य के दूर-दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। अनुराग ठाकुर के मुताबिक,1 मई 2018 से शुरू हुई, जिसके तहत अभी तक 60 ग्राम पंचायतों के 4500 लोगों को लाभ पहुंचा हैं। इस मोबाइल हेल्थ सेवा के माध्यम से हमीरपुर के लोगों को स्वास्थ्य जांच की जो कमी खल रही थी, वो परेशानी अब दूर हो रही है।

ये भी पढ़े-नौशेरा में पाकिस्तानी गोलीबारी में 1 जवान शहीद, फिर से शुरू हो सकता है आॅपरेशन आॅल आउट

बता दें कि पिछले महीने शुरू हुई इस सेवा से बहुत कम वक्त में 60 पंचायतों के 4500 लोगों को फायदा पहुंचा है। यह मोबाइल हेल्थ यूनिट अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हफ्ते में 5 दिन चलती है। खास बात ये है कि जिस ग्राम पंचायत में यह यूनिट जाती है वहां की ग्राम पंचायत को 10 दिन पहले ही इसके बारे में सूचना दे दी जाती है।इस मोबाइल हेल्थ यूनिट में एक लैब टेक्निशियन, एक नर्स के साथ हेल्थ ऑफिसर भी हैं। इस मोबाइल यूनिट में 40 अलग-अलग मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं। इस एसएमएस सेवा द्वारा हर रोज 75 गरीबों का इलाज किया जाता है।


ये भी पढ़े- मोदी-ट्रंप की दोस्ती में पड़ी ‘दरार’, अमेरिकी उत्पादों पर दी जाने वाली छूट खत्म

गौरतलब है कि हमीरपुर में वैसे तो 90 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जिसमें लाखों की संख्या में लोग इलाज करवाने आते हैं पर देश के अन्य राज्यों की तरह यहां भी डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्निशयन की कमी है। अनुराग ठाकुर का मानना है कि लगभग 7 लाख आयुष डॉक्टर की मदद से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। ऐसे में राज्य में मोबाइल हेल्थ सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छा जरिया साबित हो रहा है।

Todays Beets: