Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में की सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत , कहा - राज्य की तकदीर - तस्वीर बदलेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में की सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत , कहा - राज्य की तकदीर - तस्वीर बदलेंगे

कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंगाल में सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की । इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं । इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा । जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें । उन्होंने कहा - प्रदेश की जनता वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के जरिए अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकती है । उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में राज्य की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे । यह कैंपेन 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा में कवर करेगा । भाजपा के इस कैंपेन को लॉन्च करने से पहले गुरुवार सुबह ही बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार ने भाजपा की प्राथमिक सदस्या ग्रहण की ।

बता दें कि आने वाले समय में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में जहां पीएम मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर रहेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर हैं। इसी क्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल का दौरा करते हुए अपने सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की । 


उन्होंने कहा - आजादी के इतने वर्षों बाद भी बंगाल में हम मौलिक आवश्यकताओं के लिए जूझ रहे हैं। ये कैसा बंगाल बना दिया गया?विकास की चीजें बंगाल में पहुंच नहीं रही हैं। बंगाल में विकास की चीजों को पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।  

वह बोले - आज करीब 40 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है। बंगाल में 1.92 करोड़ लोगों ने जनधन खाता खोला है।  इन खातों में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये की सहायता राशि भेजी है।

इस दौरान जेपी नड्डा बोले कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा । किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्तों को भी किसानों को दिया जाएगा । 

इस दौरान वह बोले - हमारी सरकार आई तो  ‘भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त’ बंगाल बनाएंगे । बंगाल में फिर से बिजनेस को बढ़ावा मिले हमें ऐसा माहौल तैयार करना होगा । वह बोले - जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब राज्य से केंद्र को डेंगू को लेकर रिपोर्ट ही नहीं भेजी गई, ममता बनर्जी ने यहां डॉक्टरों को धमकाया हुआ था ।  

इतना ही नहीं वह बोले - हम बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा देंगे  । हमारे सत्ता पर आने में बंगाल में किसी को कटमनी नहीं देनी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि अभी की सरकार में राज्य का किसान सम्मान मनी से वंचित है । राज्य में 

Todays Beets: