Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिहार की जनता के लिए भाजपा के 11 संकल्प , जानें कोरोना के निशुल्क टीकाकरण के साथ क्या किए वादे 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिहार की जनता के लिए भाजपा के 11 संकल्प , जानें कोरोना के निशुल्क टीकाकरण के साथ क्या किए वादे 

पटना । भाजपा ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के साथ ही अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं । इस दौरान भाजपा ने ऐलान किया कि देश में कोरोना काल जारी है , ऐसे में अगर भाजपा की सरकार फिर से आएगी तो राज्य के सभी लोगों के लिए उनकी सरकार कोरोना का फ्री टीकाकरण अभियान चलाएगी । इस दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है । 

-भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लिखा -  कोरोना का टीका जैसे ही ICMR द्वारा जारी किया जाएगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा । 

-भाजपा ने अपने 11 संकल्प में लिखा है कि राष्ट्रीय शिक्षानीति में भाषा की भूमिका को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महत्व दिया है । इस कड़ी में बिहार में हर  मेडिकल इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकी कोर्स को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराएंगे ।


-इसी क्रम में उन्होंने अपने संकल्प पत्र में उल्लेख किया है कि सभी विद्यालयों में एक साल में तीन लाख नई नियुक्ति की जाएंगी । साथ ही कहा है कि भारत में इस वक्त आईटी कारोबार 177 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है । इस अवसर का लाभ उठाते हुए हम बिहार को नेक्सट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकित करके अगले 5 साल में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करेंगे । 

- संकल्प पत्र में लिखा है कि किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने के लिए बाजार समिति की व्यवस्था को हमारी सरकार ने पहले ही खत्म किया है। सशक्त कृषि समृद्ध किसान के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए हम संकल्प लेते हैं कि धान तथा गेंहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एमएमपी की निर्धारित दरों पर करेंगें। 

-कहा गया कि दुग्ध उत्पादन को लेकर को- ओपरेटिव तथा कोम्फेड को प्रोत्साहित करेंगे तथा प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए सुगमता प्रदान कर 2 साल में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे । पीएम मोदी द्वारा मतस्य संपता योजना को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार अगले 2 सालों में इंग्लैंड यानी मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नंबर राज्य बनाएगी । 

 

Todays Beets: