Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मौर्य के साथ ब्रजेश पाठक होंगे योगी सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम , दिनेश शर्मा को मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी

मौर्य के साथ ब्रजेश पाठक होंगे योगी सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम , दिनेश शर्मा को मिलेगी दूसरी जिम्मेदारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब से थोड़ी देर बाद योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे । इस बीच एक खबर सामने आई है कि इस बार जहां कैशव प्रसाद मौर्य को दोबारा से डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिलेगी । वहीं इस बार दिनेश शर्मा को इस पद से मुक्त किया जा रहा है । खबर है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं । सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है । हालांकि आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर बाद ही होगी ।

बता दें कि यूपी में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दमदार मंत्रियों में शुमार ब्रजेश पाठक को दूसरे कार्यकाल में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है । वहीं भाजपा लंबे समय से ब्राह्मण समाज के एक दमदार छवि वाले नेता को खोज रही थी । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ब्रजेश पाठक के रूप में उनकी खोज पूरी हो गई है । 


असल में बसपा से भाजपा में आए ब्रजेश पाठक ने पार्टी में ब्राह्मण चेहरा बने ।  इतना ही नहीं इस बार के चुनावों में कई उम्मीदवारों ने उन्हें अपने यहां चुनाव प्रचार के लिए बुलाया भी था । वर्ष 1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक साल 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं । राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं । 

बहरहाल , खबरें है कि अपनी सीट से चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य राज्य के डिप्टी सीएम बने रहेंगे । मौर्य भाजपा में ओबीसी वर्ग का एक बड़ा चेहरा हैं । 

Todays Beets: