Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जेवर कांड की पीड़िता ने किया घर में आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर उदासीनता का लगाया आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जेवर कांड की पीड़िता ने किया घर में आत्महत्या का प्रयास, पुलिस पर उदासीनता का लगाया आरोप

नोएडा । यूपी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली जेवर की लूट मामले में एक नया घटनाक्रम जुड़ गया है। जेवर इलाके में पिछले दिनों हाई-वे पर कथित गैंगरेप की पीड़ित महिलाओं मे से एक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। खबर है कि रविवार को उसने अपने घर के पंखे से लटकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे देख लिया और परिजनों ने उसे बचा लिया। बता दें कि पीड़त परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। साथ ही इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस वालों की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठाते हुए उनपर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया। 

ये भी पढ़े़- घाटी में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों का हमला, भारतीय जवानों ने चार आतंकियों को ढेर किया

जानकारी के मुताबिक, जेवर कांड के पीड़ित परिवार की एक महिला ने रविवार दोपहर अपने कमरे में लगे पंखे पर फंदा बनाया और उसपर लटकने लगी। इस दौरान घर में मौजूद अन्य महिला ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को नीचे उतारा और उसे प्राथमिक उपचार दिया। बता दें कि इन महिलाओं ने अपने साथ गैंगरेप होने का आरोप लगाया था लेकिन प्राथमिक जांच में पुलिस को इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले। विदितो हो कि इन लोगों के साथ जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाइवे पर बदमाशों ने बंधक बनाया था। इन लोगों के साथ लूटपाट की गई , जबकि इनके साथ मौजूद एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़े़-ट्रांसफर रैकेट चला रहे ले. कर्नल रंगनाथन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, तीन अफसरों समेत ब्रिगेडि...


इस घटना के बाद पीड़ित परिवार लगातार पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पीड़ित महिला का कहना है कि घटना को इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल रही है। पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन बदमाश अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसी स्थिति में जीने का क्या फायदा। 

ये भी पढ़े़-हुर्रियत को आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए की कश्मीर और दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी, सवा करोड...

वहीं इस घटना पर परिजनों का कहना है कि अपने साथ हुई इस घटना के बाद परिवार के कई लोग टूट गए हैं। पुलिस की कार्यशैली में उदासीनता नजर आती है, इसलिए अभी तक कोई आरोपी दबोचा नहीं गया है। हमें अपनी जान का भी खतरा बना रहता है।

Todays Beets: