Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में उबाल , अब तक 3 गिरफ्तार , जांच के लिए SIT गठित , जानें पूरा घटनाक्रम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में उबाल , अब तक 3 गिरफ्तार , जांच के लिए SIT गठित , जानें पूरा घटनाक्रम

चंडीगढ़ । पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इन दिनों एक MMS कांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है । मोहाली स्थित यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में अब पंजाब की भगवंत मान सरकार भी एक्शन में आ गई है । इस मामले में जहां अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , जिसमें मुख्य आरोपी छात्रा और उसका हिमाचल प्रदेश में रहने वाला बॉयफ्रेंड शामिल हैं । इस मामले में दो वार्डनों पर भी गाज गिरी है । इसी क्रम में सरकार ने इस मामले की जांच के लिए महिला अफसरों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (SIT ) टीम बनाई गई है । इस पूरे घटनाक्रम के बीच यूनिवर्सिटी के कई छात्र अपने घरों की ओर निकल गए हैं । 

नाहते हुए युवतियों का बनाया गया वीडियो!

मोहाली के एसएसपी विवेक शील सोनी ने दावा किया है कि अभी तक सिर्फ एक ही वीडियो सामने आया है जो आरोपी का ही है । दावा किया जा रहा है कि आरोपी युवती ने 5-6 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया था , जो उसने अपने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को भेजे । यह युवक आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है । 

अब SIT करेगी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक एसआईटी गठित की है । जिसमें महिला अफसरों को शामिल किया गया है । यह एसआईटी मुख्य आरोपी छात्रा के साथ ही उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ करने के साथ ही पूरे मामले के अहम तथ्यों को गहनता से जांच करेगी । 

एसएसपी बोले - लड़की से पूछताछ जारी है

इस मामले में मोहाली के SSP विवेकशील सोनी ने बताया- लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । उसका मोबाइल फोन पुलिस ने ले लिया है । उन्होंने बताया कि इस आरोपी छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को जो वीडियो भेजा था वह उसका खुद का था । दूसरी लड़कियों के वीडियो नहीं है । जब वह अपना वीडियो भेज रही थी, तब हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने उसे देख लिया ।आरोपी लड़की और उसका बॉयफ्रेंड लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है । महिला वार्डन ने गलती से कह दिया था कि दूसरी लड़कियों की इज्जत का ख्याल रखना था । आरोपी लड़की ने किसी दूसरी लड़की का वीडियो बनाया ही नहीं । 

घटना को लेकर सीएम मान ने क्या कहा


वहीं इस मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ...हमारी बेटियां हमारा सम्मान हैं...मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं...जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी’’मैं प्रशासन के संपर्क में हूं.” इसके साथ ही मान ने लोगों से अफवाहों पर गौर नहीं करने की अपील की । 

क्रमवार समझें पूरा MMS कांड को

- असल में पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा पर आरोप लगे हैं कि उसने अपने साथ हॉस्टल में रहने वाले  5-6 लड़कियों का बाथरूम में नहाते वक्त का वीडियो बना और इन वीडियो को अपने बॉयफ्रेंड को भेजा । 

- गत 17-18 सितंबर को यह मुद्दा उठने के बाद  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार 18 सितंबर को मामले की जांच के आदेश दिए । इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है । इसके बाद हिमाचल प्रदेश से उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । 

- इन दोनों के साथ ही हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है , जिसके इन वीडियो को वायरल करने के आरोप हैं ।

- वहीं यूनिवर्सिटी ने उन दावों को खारिज कर दिया है , जिसमें कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्रावास में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए । इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने उन दावों को भी खारिज कर दिया है , जिसमें कहा जा रहा है किी कई छात्रों ने इस प्रकरण के बाद आत्महत्या का प्रयास किया । 

- इस मामले में हंगामा बढ़ने पर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने 18 सितंबर की शाम को फिर से प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर घटना को “दबाने” का आरोप लगाया । इन छात्रों ने हमें न्याय दो के नारे लगाए

Todays Beets: