Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में कोरोना के फिर बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल का दावा - चिंता की कोई बात नहीं, स्थिति नियंत्रण में है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में कोरोना के फिर बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल का दावा - चिंता की कोई बात नहीं, स्थिति नियंत्रण में है

नई दिल्ली । कोरोना काल के अनलॉक 4 वाले चरण में एकाएक दिल्ली में फिर से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है । इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने शनिवार को बयान जारी किया । उन्होंने कहा- कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है । दिल्ली में कोरोना का पता लगाने के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन की जा चुकी है । टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ ही दिल्ली में अब नए कोरोना रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि गत 24 घंटे में 2900 से अधिक कोरोना रोगी सामने आए हैं। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है । स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों को लापरवाही बतरने से बचना चाहिए । 

विदित हो कि दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है । इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा ध्यान कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने पर भी है । यदि किसी को कोरोना हुआ और वह व्यक्ति ठीक हो जाता है तो दिक्कत की कोई बात नहीं है । परेशानी तब होती है जब कोरोना के चलते किसी शख्स की मौत हो जाए । 


सीएम ने इस बाबत आंकडों पर बात करते हुए कहा कि गत 24 घंटे में दिल्ली में जहां 2900 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं , वहीं 13 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है । हम चाहते हैं कि कोरोना से एक व्यक्ति की भी मौत न हो, लेकिन यदि 13 मौत की बात की जाए तो यह एक दिन में सामने आए कुल मरीजों का 0.4 फीसदी है ।

हालांकि 27 जून को 1 दिन में 2900 नए कोरोना मरीज सामने आए थे और उस दौरान 66 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई थी । मौजूदा आंकड़ा पहले से बेहतर ही है । 

Todays Beets: