Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल बोले – बाहरी लोगों ने आकर हिंसा को अंजाम दिया , मंदिर-मस्जिदों से हो शांति की अपील

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल बोले – बाहरी लोगों ने आकर हिंसा को अंजाम दिया , मंदिर-मस्जिदों से हो शांति की अपील

नई दिल्ली । दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद , बाबरपुर , करावल नगर , मौजपुर , गोकुलपुरी इलाकों में प्रचंड हिंसा पर राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है । उन्होंने इस दौरान - कुछ बाहरी लोगों के लगातार दिल्ली में प्रवेश करने और इस हिंसा को अंजाम देने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को बॉर्डर इलाके पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में लोकल पुलिस के साथ मिलकर स्थानीय विधायक और कुछ प्रबुद्ध लोग पीस बैठकें करें। इन इलाकों में स्थिति मंदिर मस्जिदों से शांति की अपील की जाए । इस सब के बाद सीएम केजरीवाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए चले गए।  

बता दें कि दिल्ली के पूर्वी जिले में पिछले 24 घंटे से जारी हिंसा में जहां 7 लोगों की मौत हो गई है , वहीं 45 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गई है । जिले के डीसीपी अमित शर्मा को गाड़ी से निकालकर उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी थी और उनके साथ भी मारपीट की खबरें आईं थीं, जो कल से आईसीयू में भर्ती थे । मंगलवार सुबह खबर आई कि अब उनकी स्थिति थोड़ी स्थिर है ।

इस सब के बीच मंगलवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर लोगों से शांति की अपील की । उन्होंने कहा कि इस हिंसा को अंजाम देने के लिए कई बाहरी लोगों ने दिल्ली में प्रवेश किया है । इन लोगों को रोका जाना चाहिए । इसके लिए जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं । इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोग कुछ उपद्रवियों के बहकावे में न आएं । इस हिंसा में हमारी दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं । इसके साथ ही 6 अन्य लोग भी मारे गए हैं । ये भी आप सब के बीच के  लोग थे । अगर स्थिति में सुधार नहीं आया तो कल किसी दूसरे का नंबर आ सकताहै । ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे इस तरह की हिंसा से दूर रहें।


इससे पहले केजरीवाल ने आला अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई ।  इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को ऊपर से कार्रवाई का आदेश नहीं है, इसलिए वह उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। सीमाई इलाकों से लोग दिल्ली आ रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं। हमने बॉर्डर को सील करने और उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है ।

उन्होंने स्थानीय विधायकों से इलाकों में जाकर पुलिस और प्रबुद्ध लोगों के साथ पीस बैठक करने की बात कही। उन्होंने कहां कि मंदिरों और मस्जिदों से शांति की अपील की जाए।    

Todays Beets: