Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से UP में घबराई सपा-बसपा, महागठबंधन में कांग्रेस की 15 सीटों के साथ करेगी एंट्री!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से UP में घबराई सपा-बसपा, महागठबंधन में कांग्रेस की 15 सीटों के साथ करेगी एंट्री!

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद देश में लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों ने नई रणनीति बनाने की कवायद तेज कर दी है। महागठबंधन बनाम भाजपा के मुकाबले में एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसकी धमक महागठबंधन के दलों को भी सुनाई दी। इसी का नतीजा है कि यूपी में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गठबंधन कर अपनी रणनीति को अंजाम देने में जुटे सपा-बसपा-रालोद को एक बार फिर से मंथन करना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि यूपी में इस महागठबंधन में अब कांग्रेस को भी 15 सीटों के साथ जोड़ने की कवायद तेज हो गई है। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन बातों को संकेत भी दिए।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों के मद्देनजर सपा-बसपा ने रालोद को 3 सीट देने और कांग्रेस के लिए 2 सीटें खाली छोड़ने के बाद शेष सीटें आपस में बांट लीं। कांग्रेस को कमजोर बताते हुए सपा-बसपा ने अपने इस गंठबंधन का हिस्सा नहीं बनाया। लेकिन भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद अब सियासी हवाओं का रुख बदल गया है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि अब मौजूदा हालात में सपा-बसपा यूपी में कांग्रेस को भी अपने गठबंधन का हिस्सा बनाने को मजबूत हो गई है।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा को रोकने के लिए अब मौजूदा हालात में सपा-बसपा और रालोद फिर से मंथन बैठक कर रही हैं। कांग्रेस को यूपी में बन रहे गठबंधन में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक , इसके लिए पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा जारी है। कांग्रेस ने यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में से 20 सीटों की मांग रखी थी, लेकिन गठबंधन के दल उन्हें मात्र 8 सीटें देने का प्रस्ताव दे रहे थे। इसे कांग्रेस ने स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने अब 15 सीटों का प्रस्ताव रखा है। यूपी में गठबंधन ने पहले से 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हुई हैं।


इस सब के बीच सूत्रों का कहना है कि गठबंधन में अब कांग्रेस को 15 सीटें देने का फार्मूला तैयार हो रहा है। इसमें से सपा अपनी 37 सीटों में से 7 सीटें देगी , जबकि बसपा अपने 38 सीटों में से 6 सीटें देगी। शेष अमेठी और रायबरेली की सीटों को पहले से कांग्रेस के लिए छोड़ दिया गया था।

पिछले दिनों राहुल गांधी खुद कहते सुनाई दिए कि दिल्ली में आप से गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है, जबकि यूपी में हम गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इतना ही नहीं गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस की महासचिव और पूर्वांचल की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इन दिनों प्रदेश का दौरा टाला हुआ है।

 

Todays Beets: