Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंजीनियर मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इंजीनियर मारपीट मामले में कांग्रेस विधायक नितेश राणे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

मुंबई । भाजपा के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारियों के साथ ही मारपीट के बाद जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं उन्हीं की तर्ज पर मुंबई कांग्रेस के 'कीचड़बाज' विधायक नितेश राणे द्वारा हाईवे इंजीनियर के साथ दुर्व्यवहार के साथ उनके ऊपर कीचड़ डालने के मामले में कड़ी कार्रवाई सामने आई है । इंजीनियर से मारपीट के आरोपों में कांग्रेस विधायक नितेश राणे को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे को इंजीनियर से मारपीट,  गाली-गलौज करने और कीचड़ डलवाने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  नितेश राणे को तुरंत हिरासत में ले लिया था ।

बता दे कि पुलिस ने नितेश राणे पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी विधायक को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।


बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर से विधायक और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश द्वारा निगम अधिकारियों को बैट से पीटने के मामले में बाद अब मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता नारायण राणे के विधायक बेटे नितेश राणे का एक विवादित वीडियो सामने आया था । मुंबई - गोवा हाईवे के जायजा लेने पहुंचे नितेश राणे ने हाईवे पर गड्ढे देखने के बाद संबंधित इंजीनियर प्रकाश शेड़ेकर को मौके पर बुलाया । इस दौरान नितेश राणे ने उन्हें जमकर फटकार लगाई औरअपने समर्थकों के जरिए उन्होंने इंजीनियर पर कीचड़ भरी कई बाल्टी डाल दीं । इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया ।  इस घटना के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है।

इस घटना पर कांग्रेसी नेता नारायण राणे ने शर्मनाक घटना करार दिया था । वहीं भाजपा - शिवसेना की सरकार में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नितेश राणे को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें शुक्रवार को भारतीय दंड सहिंता की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147, 143, 504, 506 के हुई उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Todays Beets: