Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना वॉरियर्स बनकर बिल्डर के 10 ठिकानों पर दबिश देने पहुंचे इनकम टैक्स अफसर , IPS अफसर का करीब है आरोपी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना वॉरियर्स बनकर बिल्डर के 10 ठिकानों पर दबिश देने पहुंचे इनकम टैक्स अफसर , IPS अफसर का करीब है आरोपी 

भोपाल । आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक IPS अफसर के करीबी बिल्डर के घर-ठिकानों पर छापे मारे । हालांकि इस दौरान आयकर विभाग के अफसर , खुद को कोरोना वॉरियर्स बनकर बिल्डर के घर पहुंचे थे । आयकर विभाग के अफसरों ने बिल्डर के 10 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारने के बाद वहां दस्तावेज खंगाले । बिल्डर के यहां छापा मारने के लिए आयकर विभाग की टीम दिल्ली से भोपाल गई थी । इस बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई आय से अधिक की संपत्ति के मामले में की गई है  । 

मिली जानकारी के अनुसार , राज्य पुलिस के एक आईपीएस अफसर के करीबी फैथ बिल्डर एंड डवलपर्स के इंदौर और भोपाल के अलग-अलग  ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने सुबह पांच बजे के करीब से छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । खास बात यह रही कि जिस वाहन में आयकर विभाग के ये अफसर आए , उसपर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के स्टीकर लगे हुए थे। ऐसी इसलिए किया गया ताकि किसी को आयकर विभाग की इस कार्रवाई का अंदेशा न हो और बिल्डर को भी किसी तरह की कोई मुखबरी न हो सके ।

ऐसी सूचना है कि इनकम टैक्स की टीम बिल्डर के करीब 10 ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान सभी के वाहनों पर स्वास्थ्य विभाग के स्टीकर लगे हुए थे और आयकर विभाग के कर्मी खुद को कोरोना वॉरियर्स बता रहे थे । 


असल में आयकर विभाग को यह ड्रामा इसलिए करना पड़ा क्योंकि इस बिल्डर की कई रसूखदार लोगों से जान पहचान है । उसके कुछ रिश्तेदार प्रदेश के बड़े पदों पर काबिज अधिकारी हैं। ऐसी सूचना है कि इस बिल्डर ने अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए कई अलग अलग व्यवसायों में इनवेस्ट किया है । 

सूचना है कि आयकर विभाग ने भोपाल में कुछ ऐसी कंपनियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं , जो नाम मात्र की थी और दस्तावेजों में उनके पते इधर-उधर के लिखे हुए थे । इन सभी कंपनियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है । अभी भी जांच जारी है ।

Todays Beets: