Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली भाजपा काटेगी सांसदों के टिकट , गौतम गंभीर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में , उदितराज - महेश गिरी का कटेगा टिकट!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली भाजपा काटेगी सांसदों के टिकट , गौतम गंभीर नई दिल्ली से चुनावी मैदान में , उदितराज - महेश गिरी का कटेगा टिकट!

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में जहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर पिछले दिनों काफी सुगबुगाहट देखी गई, वहीं अब भाजपा में भी कुछ गतिविधियां देखी जा रही हैं। दिल्ली लोकसभा सीटों में अपने उम्मीदवारों को लेकर भाजपा के सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी दिल्ली में अपने कुछ उम्मीदवारों का टिकट काटने वाली है। ऐसी खबरें हैं कि हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया जा सकता है, वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौजूदा सांसद उदितराज का टिकट कटने वाला है। ऐसी खबरें हैं कि पार्टी उनकी जगह इस बार भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और खुर्जा सीट से चार बार सांसद रहे अशोक प्रधान या भाजपा नेता अनीता आर्या को इस सीट पर उम्मीदवार बना सकती है।

सूत्रों की मानें तो इस बार दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान जल्द ही करने जा रही है। लेकिन इस बार मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जाने की सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार , भाजपा की तेजतर्रार नेत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट नई दिल्ली सीट से काटकर या तो उन्हें दूसरी सीट से लड़ाया जाएगा या इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोज तिवारी को ही पार्टी चुनावी मैदान में उतार सकती है। दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी पर पार्टी का भरोसा कायम है और पार्टी उन्हें टिकट देने जा रही है।

इसी क्रम में पूर्वी दिल्‍ली सीट से भाजपा के कद्दावर नेता डॉ. हर्षवर्धन को इस बार चांदनी चौक सीट की बजाय उनके पारंपरिक क्षेत्र पूर्वी दिल्‍ली से चुनावी समर में उतरेंगे। वहीं इस सीट से मौजूदा सांसद महेश गिरी का टिकट कटना भी तय माना जा रहा है। इसी क्रम में चांदनी चौक सीट से विजय गोयल को टिकट दिया जा सकता है।


पश्चिमी दिल्‍ली सीट से मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्‍यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र परवेश वर्मा पर ही पार्टी भरोसा जताते हुए उन्‍हें टिकट दे सकती है।

 

Todays Beets: