Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली चांदनी चौक में रातों रात सामने आया हनुमान मंदिर , सौंदर्यीकरण के नाम पर हटाया गया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली चांदनी चौक में रातों रात सामने आया हनुमान मंदिर , सौंदर्यीकरण के नाम पर हटाया गया था

नई दिल्ली । दिल्ली के चांदनी चौक में जिस हनुमान मंदिर के तोड़े जाने पर सत्तारूढ़ आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग के साथ ही धरना प्रदर्शन का दौर शुरू हुआ था , वह मंदिर एकाएक रातों रात बनकर तैयार हो गया है । शुक्रवार को जब इलाके के लोग मंदिर के करीब की जगह से निकले तो उन्होंने हनुमान मंदिर को फिर से अस्तित्व में पाया । इस सबके बाद आज वहां पूजा करने वालों की भीड़ लग गई है । नए मंदिर को लोहे और स्टील से बनाया गया है । 

बता दें कि गत जनवरी में चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के नाम पर हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया था , लेकिन उत्तर दिल्ली नगर निगम ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि मंदिर को तोड़ा नहीं गया है बल्कि शिफ्ट किया गया है । इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं में काफी जुबानी जंग हुई । इतना ही नहीं इस मंदिर को दोबारा बनाए जाने के मांग करते हुए कई हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन भी किया था । 

इस मंदिर को लेकर भाजपा कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे । असल में 2015 के कोर्ट के एक ऑर्डर में विकास कार्यों के आड़े आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाने की बात कही गई थी , जिसे 2020 में फिर से दोहराया गया ।


इसी को आधार बनाते हुए चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के काम में बाधक मानते हुए इस मंदिर को हटा दिया गया था , लेकिन करीब 50 साल पुराने इस मंदिर को लेकर काफी राजनीति हुई और आखिरकर अब जाकर यह मंदिर एक बार फिर से अपनी पूर्व की जगह पर ही नया बनकर तैयार हो गया है । स्थानीय लोगों ने इस मंदिर के फिर से बनने पर खुशी जाहिर की है । 

 

Todays Beets: