Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी से मचे हंगामे पर केजरीवाल बोले - भाजपा षड़यंत्र रच रही , हमारे साथ पवित्र शक्तियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी से मचे हंगामे पर केजरीवाल बोले - भाजपा षड़यंत्र रच रही , हमारे साथ पवित्र शक्तियां

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार बंद हो गया है । अब शनिवार को दिल्लीवाली वोट की चोट मारकर दिल्ली के लिए नए मुख्यमंत्री का चयन करेंगे । इस सब के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीतियों को कारगर साबित करने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हैं । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के OSD को रिश्वत लेने के लिए आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है । इस सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विरोधियों को अपने बयान से जवाब दिया है । केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जितने के लिए हर संभव षडयंत्र रच रही है लेकिन वो सभी फेल हो रहे हैं । अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखें, पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं । 

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी पर विरोधी दलों के हमले तेज हो गए हैं । इसमें भाजपा सबसे आगे नजर आ रही हैं । जहां भाजपा नेता सिसोदिया के ओएसडी द्वारा ली जा रही रिश्वत के पैसों से शाहीन बाग में बिरयानी बंटवाने और यह पैसा सिसोदिया-केजरीवाल के देने का आरोप लगा रही है , वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि ओएसडी को सख्त से सख्त सजा दी जाए । 

इस सब के बीच अपने विरोधियों को केजरीवाल ने जवाब देते हुए ट्वीट किया- मुझे कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि वो लोग पैसा बांटेंगे, साजिश करेंगे । मेरी सबसे अपील है कि सत्य आपके साथ है । आपने 5 साल पुण्य कमाए, दुआएं और आशीर्वाद कमाया । पिछले कुछ दिनों में इन्होंने कितने षड्यंत्र किए , सब फेल हो गए ना? प्रभु पर भरोसा रखो. सभी पवित्र शक्तियां आपके साथ हैं। 


वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी भाजपा पर आरोप लगाए कि वह दिल्ली में मतदान से पहले लोगों को शराब और पैसा बांट रही है । ऐसे में कोई भी अगर पैसा ले, तो आम आदमी पार्टी को ही वोट दे । 

विदित हो कि सीबीआई ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर गोपाल को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था । बाद में सामने आया कि यह इंस्पेक्टर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी है, जिसने इस मसले को राजनीतिक हवा दे दी । 

Todays Beets: