Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नार्थ ईस्ट की युवती पर '' यह ले कोरोना पीक'' कहकर थूकने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नार्थ ईस्ट की युवती पर

नई दिल्ली । एक और देश - दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है , वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना से जुड़ा एक हैट स्पीच का मामला भी सामने आया है । असल में दिल्ली पुलिस ने महामारी के दौरान नार्थ ईस्ट की एक युवती को कोरोना कहकर , उसके मुंह पर थूकने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है । इस 40 वर्षीय शख्स का नाम गौरव वोहरा है , जो आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक कुकर फैक्ट्री में नौकरी करता है। इसने गत दिनों रास्ते में जा रही नॉर्थ ईस्ट की एक युवती पर स्कूटी से जाते समय यह कहते हुए थूक दिया था कि यह कोरोना पीक है । 

मामला गत 22 मार्च की रात का है । दिल्ली पुलिस के अनुसार , एक युवती ने मुखर्जी नगर थाने में में शिकायत दर्ज करवाई कि एक शख्स ने उसके मुंह पर पान की पीक थूकी है । इस हरकत को करने के साथ ही उस शख्स ने कहा - यह ले , यह कोरोना पीक है । 


युवती की इस शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत उक्त शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले , जिससे उस युवक की स्कूटी का नंबर साफ दिख गया । इसके आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर जाकर , उसे दबोचा । पुलिस ने बताया कि इस हरकत को गौरव वोहरा पुत्र सुरेंद्र किशन वोहरा ने अंजाम दिया था । वह मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी इलाके में रहता है । 

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है और वो दो बच्चों का पिता है । 

Todays Beets: