Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या , अवैध शराब तस्करी रोकने को भिड़े थे कुख्यात से

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या , अवैध शराब तस्करी रोकने को भिड़े थे कुख्यात से

नई दिल्ली ।दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की रविवार रात कुख्यात ब0दमाश ने पीट पीटकर हत्या कर दी  । सब इंस्पेक्टर राजकुमार दिल्ली के विवेक विहार थाने में तैनात थे । परिजनों का आरोप है कि अवैध शराब की तस्करी रोकने पर बदमाश ने उनकी जमकर पिटाई की, बाद में परिजन उन्हें घायलावस्था में अस्पताल ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।  घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी भूरी को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजकुमार के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है । राजकुमार और बदमाश भूरी आसपास ही रहते हैं और घटना के वक्त राजकुमार ड्यूटी पर नहीं थे ।

ओपी राजभर को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश , सीएम योगी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके की है, जहां रविवार रात विवेक विहार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार की इलाके के कुख्यात बदमाश ने विवाद के बाद पिटाई शुरू कर दी। बदमाश ने सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई की और गंभीर रूप से घायलावस्था में उन्हें वहीं छोड़ फरार हो गया। हालांकि परिजन उन्हें अस्पताल भी ले लग लेकिन डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

बसपा का ऐलान - मायावती दिल्ली में किसी बैठक में हिस्सा लेने नहीं जा रही , लखनऊ में ही रहेंगी

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने सब इंस्पेक्टर को पीटा वह कुख्यात अपराधी है ।


सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने शराब के अड्डे के पास एक पुलिस पिकेट भी बना दिया था, जिससे शराब बेचने वाला नाराज चल रहा था । राजकुमार के घरवालों के मुताबिक वारदात से पहले राजकुमार अवैध शराब का वीडियो बना रहे थे, जिसके बाद झगड़ा हुआ और फिर उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी ।

केंद्र में मजबूत सरकार की संभावना से शेयर बाजार में उछाल , सेंसेक्स में 900 अंकों की बढ़त , रुपये 73 पैसे मजबूत

 

 

Todays Beets: