Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देवरिया में तैनात यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सलाम करें , मासूम को बचाने के लिए नाले में लगाई छलांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देवरिया में तैनात यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सलाम करें , मासूम को बचाने के लिए नाले में लगाई छलांग

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक पुलिस अफसर ने ऐसी मिसाल पेश की , जिसे अमूमन फिल्मी पर्दे पर ही देखा जाता है । पुलिस अफसर द्वारा मानवता की बड़ी मिसाल पेश करने के बाद अब सोशल मीडिया में इस अफसर की जमकर वाहवाही हो रही है । असल में अपनी बहन के साथ जा रहा एक मासूम पांव फिसलने के चलते गहरे नाले में जा गिरा । इस घटना को वहां मौजूद पुलिस उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने देखा और बिना कुछ सोचे समझे बच्चे को बचाने के लिए नाले में वर्दी समेत छलांग लगा दी । हालांकि थोड़ी मशक्कत के बाद ही उन्होंने बच्चे के नाले से निकाल लिया । अब उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है । 

बता दें कि देवरिया में गत गुरुवार को दो बहने अपने छोटे भाई को लेकर बाजार जा रही थीं । इस दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई का पैर फिसल गया और वह पास में बह रहे नाले में गिर गया । दोनों बहनों ने भाई को नाले में गिरते ही शोर मचाना शुरू कर दिया । 


इस दौरान वहां निकट में ही यातायात पुलिस के तैनात उप निरीक्षण रामवृक्ष यादव ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की उनकी जमकर तारीफ हो रही है । असल में बहनों की मदद की पुकार सुनकर पुलिस अफसर बड़ी मिसाल पेश की है। यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने मदद की पुकार सुनते ही बिना कुछ सोचे समझे नाले में छलांग लगा दी और मासूम को बाहर निकाला।

इसके बाद वह बच्चे को गंदे कपड़ों में ही डॉक्टर के पास ले गए , जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे बहनों के साथ घर भेजा। बता दें कि यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव पिछले तीन सालों से देवरिया में तैनात हैं। अमूमन अपने काम को लेकर वह हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं ।  

Todays Beets: