Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Earthquake In Delhi - दिल्ली के शकरपुर में एक बहुमंजिला इमारत झुकी , कुछ लोग बोले- भूकंप से पहले ही इमारत झुकी हुई थी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Earthquake In Delhi - दिल्ली के शकरपुर में एक बहुमंजिला इमारत झुकी , कुछ लोग बोले- भूकंप से पहले ही इमारत झुकी हुई थी

नई दिल्ली । उत्तर भारत में मंगलवार रात आए 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है । दहशत के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोग रात 12 बजे तक सड़कों पर खड़े नजर आए । इस बीच दिल्ली के शकरपुर में एक बहुमंजिला इमारत के भूकंप के बाद झुकने की शिकायत दर्ज करवाई गई है , जिसके बाद आला अधिकारी और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं । हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस इमारत के निर्माण के बाद से ही झुकी हुई नजर आती है । अफसरों का कहना है कि वह इस इमारत की जांच करेंगे । वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लोगों के सकुशल होने के बारे में पूछा , साथ ही उन्होंने दिल्ली के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किया है । 

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत कई सेकंड तक भूकंप से कांपता रहा ।  भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई । इस बीच दिल्ली के शकरपुर इलाके में पूरी इमारत ही झुक गई है । भूकंप के झटकों के बाद जब लोगों की इमारत पर नजर गई तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग झुक गई है । इमारत के झुकने की खबर फायर सर्विस के पास आई थी । 

इस घटना पर दमकल विभाग के अफसर ने कहा कि शकरपुर मेट्रो पिलर 51 के पास की इस इमारत के झुकने संबंधी कॉल उनके पास आई थी । जानकारी मिलते ही अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । 


हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह इमारत बनने के बाद से ही झुकी हुई दिखती है. इस इमारत पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है. गौर करने वाली बात यह है कि भूकंप के बाद भी लोग इमारत में बने हुए हैं ।  संबंधित विभाग ने बताया कि जांच टीम के पड़ताल पूरी करने के बाद ही यह पुष्टि की जा सकेगी कि यह बिल्डिंग पहले से ऐसी है या इसपर भूकंप के झटकों का असर पड़ा है । 

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके हुए लिखा - आशा करता हूं कि भूकंप के झटकों के बाद आप लोग सही होंगे । इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किया । 

Todays Beets: