Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चार फर्जी कंपनियों से चंदा लेने में घिरी आम आदमी पार्टी , ED ने पार्टी को भेजा नोटिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चार फर्जी कंपनियों से चंदा लेने में घिरी आम आदमी पार्टी , ED ने पार्टी को भेजा नोटिस

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी एक बार फिर से फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के मामले में घिर गई है । प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने आप'' को वर्ष 2014 में 4 फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के मामले में अब जाकर नोटिस भेजा है । आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार , 4 फर्जी कंपनियों के जरिए आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये मिला था। इतना ही नहीं यह पैसा देहरादून की एक कंपनी ने शैल कंपनियों के जरिए दिया था । ईडी के इस समन पर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे बदले की कार्रवाई करार दिया है । 

विदित हो कि आम आदमी पार्टी को 4 फर्जी कंपनियों के जरिए चंदा (AAP Funding Through Shell Compnies) देने का मामला फरवरी 2014 का है, जब ROC ने आम आदमी पार्टी को 4 फर्जी कंपनी के जरिए चंदा दिए जाने के आरोप लगाए गए थे । 

इस नोटिस के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है । उन्होंने कहा -  मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से आम आदमी पार्टी को लव लेटर मिला है । मैं आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और आप के खिलाफ भाजपा की बदले की कार्रवाई को एक्पोज करूंगा ।


बता दें कि ईडी ने वर्ष 2017 में इन 4 फर्जी कंपनियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था । इन चार फर्जी कंपनियों की तरफ से 2014 में 50-50 लाख रुपये के चार चेक आम आदमी पार्टी को दिए जाने का खुलासा हुआ था । 

इतना ही नहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस गत वर्ष अगस्त में आप'' को फर्जी कंपनियों के जरिए 2 करोड़ रुपये चंदे के नाम पर ट्रांसफर करने के आरोप में मुकेश कुमार और सुधांशु बंसल को गिरफ्तार कर चुकी है । अब इस मामले में आगे की पड़ताल के लिए ईडी ने आम आदमी पार्टी को नोटिस भेजा है , लेकिन आप ने इसे भाजपा की बदले की कार्रवाई करार देते हुए भाजपा के इस झूठ का खुलासा करने की बात कही है । 

 

Todays Beets: