Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Teacher Recruitment Scam  - अर्पिता के बाद अब मोनालीसा दास के घर रेड की तैयारी , कई मकान - जमीन की जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Teacher Recruitment Scam  - अर्पिता के बाद अब मोनालीसा दास के घर रेड की तैयारी , कई मकान - जमीन की जांच

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी पर ईडी ने पूरी तरह शिकंजा कस दिया है । मंत्री पार्थ चटर्जी के शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद पिछले दिनों ईडी ने बंगाल में कई जगहों पर रेड मारी , जिसके बाद पार्थ चटर्जी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी । इस सबके बीच पार्थ चटर्जी की करीबी और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से जांच टीम ने 20 करोड़ की नकदी के साथ लाखों की ज्वेलरी और 20 मोबाइल बरामद किए । इस सबके बाद अब खबर है कि मंत्री चटर्जी की एक अन्य करीबी मोनालीसा दास के घर पर भी रेड मारने की तैयारी की जा रही है । ईडी को उनके खिलाफ भी कुछ सबूत मिले हैं । 

दास के बोलपुर शांतिनिकेतन स्थित घर की जांच 

बता दें कि ममता के करीबी मंत्री पार्थ चटर्जी की एक अन्य करीबी मोनालिसा दास पर भी ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । उनके बोलपुर शांतिनिकेतन स्थित घर भी रेड मारे जाने की तैयारी शुरू हो गई है । इस दौरान इस बात के सबूत जुटाए जा रहे हैं कि उसका पार्थ चटर्जी से कोई संबंध है या नहीं । 

ये है पूरा मामला

विदित हो कि पश्चिम बंगाल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये की नकदी के साथ ही 50 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं । इसके साथ ही 20 मोबाइल फोन भी बरादम हुए हैं । ईडी ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) में भर्ती अनियमितताओं की चल रही जांच के संबंध में छापेमारी की थी . 


दास के पास भी कई मकान जमीन 

अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद करोड़ों की नकदी के बाद अब ईडी मोनालिसा दास के घर पर छापेमारी की तैयारी कर रही है । ईडी सूत्रो के अनुसार दास के पास कई जमीन और मकान हैं जिनमें अधिकतर बीरभूम जिले में है । काग़ज़ों के आधार पर ही अगली कार्यवाही होगी । जानकारी यह भी सामने आ रही है कि वह एक विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं । 

लगातार छापेमारी जारी

असल में ईडी ने अभी भी अपनी छापेमारी की कार्रवाई को बंद नहीं किया है । पार्थ चटर्जी से जुड़े 13 ठिकानों पर अब तक छापे पड़े हैं । वहीं अब अर्पिता के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है । पश्चिम बंगाल में यह कार्रवाई स्कूल सेवा आयोग और प्राइमरी एजुकेशन भर्ती घोटाले में की गई है । बंगाल में इस बड़े घोटाले में ईडी की शुरू हुई कार्रवाई लगातार जारी है । कहा जा रहा है कि इसके शिंकजे में अभी कई और लोग आने वाले हैं । 

Todays Beets: