Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मेरठ में एक अफवाह ने उजाड़ दिए 100 घर , हिंसा पर उतारु लोगों का हाईवे पर उत्पात, रोडवेज की बसों -वाहनों में तोड़फोड़

अंग्वाल संवाददाता
मेरठ में एक अफवाह ने उजाड़ दिए 100 घर , हिंसा पर उतारु लोगों का हाईवे पर उत्पात, रोडवेज की बसों -वाहनों में तोड़फोड़

मेरठ । यूपी के मेरठ स्थित सदर में मलिन बस्ती में अवैध निर्माण को ढहाने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम को लेकर फैली एक अफवाह ने शहर में हालात तनावपूर्ण कर दिए हैं। खबर फैली की पुलिस की टीम अवैध वसूली के लिए पहुंची है, जिसके बाद कैंट बोर्ड के कर्मियों और पुलिस के जवानों की स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई। कुछ देर बाद वहां लोगों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने इलाके की कुछ कच्चे घरों में आग लगा दी। यह आग इस कदर फैली की करीब 100 कच्चे घरों को पूरी तरह स्वाहा कर गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर पहुंचकर वहां रोडवेज की गाड़ियों समेत कुछ अन्य वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके चलते इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि मेरठ कैंट के थाना सदर इलाके की मलिन बस्ती में कैंट बोर्ड की टीम पुलिस के साथ अवैध निर्माण हटवाने गई थी। तभी ये बात फैल गई कि बोर्ड और पुलिस की टीम अवैध वसूली के मकसद से पहुंची है। इसके बाद कुछ लोग जहां इस टीम से भिड़ गई, वहीं कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने ऐसे हालात में लाठाचीर्ज कर दिया। हालांकि इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने कुछ घरों में आग लगा दी, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस वालों ने ही घरों में आग लगाई है। इन झुग्गियों और कच्चे मकानों में मौजूद सिलेंडरों ने आग को भड़काने का काम किया। आलम ये हो गया कि करीब 100 से ज्यादा घरों को यह आग तबाह कर गई।


फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने इस आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक लोगों के घर का सामान पूरी तरह स्वाहा हो गया था।

उधर, इस घटना से गुस्साए लोगों ने मेरठ हाईवे पर जाकर रोडवेज की बसों समेत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया । इन लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए जमकर उत्पाद मचाया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आस-पास के इलाकों से पुलिस बल को बुला कर तैनात कर दिया गया। इतना ही नहीं मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई।

इस दौरान खबर है कि इस हंगामे में जहा पुलिस समेत कई स्थानीय लोग घायल हुए हैं, वहीं पुलिसवालों के हथियार और वायरलेस भी छीन लिए।

 

Todays Beets: